नई दिल्ली, 22 जून . फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक लोकप्रिय निवेश का विकल्प है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एफडी में निवेश कभी डूबता नहीं और एक निश्चित समय बाद आपको ब्याज के साथ आपकी पूरी रकम वापस मिल जाती है.
इस महीने के शुरुआती हफ्ते में आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद, हाल के दिनों में कई सरकारी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. आज हम आपको एफडी पर सबसे अधिक ब्याज देने वाले सरकारी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक द्वारा 366 दिनों की एफडी पर 7.15 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है. वहीं, एक साल के लिए 6.25 प्रतिशत, 3 साल के लिए 6.3 प्रतिशत और 5 साल के लिए 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.
इंडियन ओवरसीज बैंक 444 दिनों की एफडी पर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, एक साल की एफडी पर 6.70 प्रतिशत, तीन साल की एफडी पर 6.30 प्रतिशत और पांच साल की एफडी पर 6.30 प्रतिशत की ब्याज दर बैंक द्वारा दी जा रही है.
पंजाब एंड सिंध बैंक 444 दिनों की एफडी पर 7.05 प्रतिशत, एक साल की एफडी पर 6.10 प्रतिशत, तीन साल की एफडी पर 6.00 प्रतिशत और पांच साल की एफडी पर 6.35 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है.
बैंक ऑफ इंडिया 999 दिनों की ग्रीन एफडी पर 7.00 प्रतिशत की ब्याज दर दे रही है. वहीं, एक साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत, दो साल की एफडी पर 6.25 प्रतिशत और पांच साल की एफडी पर 6.00 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2 से अधिक और 3 साल से कम की एफडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है. इसके अलावा बैंक 1111 दिनों, 2222 दिनों और 3333 दिनों की एफडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दे रही है. वहीं, एक साल की एफडी पर 6.70 प्रतिशत, तीन साल की एफडी पर 6.75 प्रतिशत और पांच साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है.
–
एबीएस/
You may also like
लगातार मांग बढ़ने से तांबे की कीमतें 980-1,020 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के लिए तैयार : रिपोर्ट
चार मौके, जब भारत के सलामी गेंदबाजों ने मिलकर पूरी टेस्ट पारी समेट दी
BTSC Recruitment 2025: नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
एमपी नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में हाई कोर्ट का एक्शन, आईएनसी के चेयरमैन और सचिव को अवमानना नोटिस
Bollywood: अब इस फिल्म में नजर आएगी अक्षय-सैफ की सुपरहिट जोड़ी!