अगली ख़बर
Newszop

ओडिशा: बीजद की ओर से भुवनेश्वर बंद का ऐलान सिर्फ नाटक : अश्विनी कुमार सारंगी

Send Push

भुवनेश्वर, 20 सितंबर . बीजू जनता दल (बीजद) ने 24 सितंबर को भुवनेश्वर में छह घंटे के बंद का आह्वान किया है. पार्टी ने सेना के एक मेजर और उसकी मंगेतर पर हमले को लेकर बढ़ते आक्रोश के जवाब में बंद की घोषणा की है.

बीजद के इस कदम का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विरोध किया है. भाजपा विधायक अश्विनी कुमार सारंगी ने 24 सितंबर को Odisha बंद के लिए बीजू जनता दल (बीजद) की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद के पास उठाने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है और वह वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘नाटक’ का सहारा ले रही है.

सारंगी ने कहा कि बीजद विधायक अपने Political भविष्य को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि पार्टी के अगले 3-4 सालों या 2027 के चुनावों में सत्ता में लौटने की संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा, “उनके विरोध प्रदर्शन, रोड शो और सदन में व्यवधान निरर्थक हैं, ये सिर्फ अपनी उपस्थिति दिखाने की कोशिश हैं.”

भाजपा नेता अश्विनी कुमार सारंगी ने बीजद के 24 साल के शासन की भी आलोचना की और दावा किया कि उसके कार्यकाल में विधायकों और मंत्रियों का कोई महत्व नहीं था और यह स्पष्ट नहीं था कि Government असल में कौन चला रहा है.

उन्होंने आगे कहा, “Odisha का हर नागरिक इस हकीकत को जानता है.”

सारंगी ने कहा कि वर्तमान भाजपा-नेतृत्व वाली Government जन कल्याण और जनभावनाओं पर केंद्रित है.

उन्होंने जोर देकर कहा, “सभी विधायक अपने आवासों पर जनता दरबार लगा रहे हैं, जहां सैकड़ों लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं. पिछले 24 सालों में यह असंभव था, जब प्रशासन पर अधिकारियों का दबदबा था और लोगों की मंत्रियों और विधायकों तक पहुंच सीमित थी.”

एकेएस/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें