New Delhi, 11 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने अमेरिका स्थित चिप दिग्गज क्वालकॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टियानो आर. अमोन से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन और कौशल में India की प्रगति पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने India के सेमीकंडक्टर और एआई मिशनों के प्रति क्वालकॉम की प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि India ऐसी तकनीकों के निर्माण के लिए खास प्रतिभा और पैमाने प्रदान करता है, जो सामूहिक भविष्य को आकार देंगी.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर क्रिस्टियानो के एक पोस्ट को रिपोस्ट कर लिखा, “क्रिस्टियानो आर. अमोन से मुलाकात बेहद खास और अच्छी रही. हमने एआई, इनोवेशन और स्किलिंग को लेकर India की प्रगति पर चर्चा की.”
उन्होंने आगे कहा, “India के सेमीकंडक्टर और एआई मिशनों को लेकर क्वालकॉम के कमिटमेंट को देखकर खुशी हुई. देश ऐसी तकनीकों के निर्माण के लिए अनमैच्ड टैलेंट और पैमाने प्रदान करता है, जो कलेक्टिव फ्यूचर को आकार देंगी.”
इससे पहले क्रिस्टियानो ने अपने एक्स पोस्ट पर क्वालकॉम और India के बीच पार्टनरशिप को लेकर उत्पादक बातचीत के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
उन्होंने बताया कि इंडियाएआई और इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन साथ-साथ 6जी में बदलाव के लिए शानदार बातचीत हुई.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “हम एआई स्मार्टफोन, पीसी, स्मार्ट ग्लास, ऑटो, इंडस्ट्रियल और अन्य क्षेत्रों में एक भारतीय इकोसिस्टम को डेवलप करने के अवसरों से उत्साहित हैं.”
इससे पहले क्वालकॉम इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि कंपनी India के डिजिटल भविष्य को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है.
साथ ही, इंक्लूसिव, सस्टेनेबल और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी तकनीकी समाधानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दे रही है.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में क्वालकॉम ने एज एआई और 6जी से लेकर स्मार्ट होम, कनेक्टेड डिवाइस और एडवांस कंप्यूट प्लेटफॉर्म तक अलग-अलग तरह के इनोवेशन को पेश किया. साथ ही बताया गया कि कंपनी की तकनीकें India के डिजिटल परिवर्तन को किस प्रकार गति देने का काम करेंगी.
क्वालकॉम India की तकनीकी यात्रा में लंबे समय से भागीदार रहा है. कंपनी ने देश को 3जी से 5जी तक सहयोग दिया है, साथ ही अर्ली-स्टेज रिसर्च, रणनीतिक साझेदारियों और लोकल आरएंडडी निवेशों के माध्यम से 6जी के लिए सक्रिय रूप से तैयारी भी की है.
–
एसकेटी/
You may also like
न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी रिश्वत मामला:एसीबी की टीम ने एसएमएस अस्पताल पहुंच कई दस्तावेज किए जब्त
सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज
रेलवे स्टेशन से 575 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार
'किसान राहत पैकेज इतिहास का सबसे बड़ा मजाक', उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, शिंदे बोले- घड़ियाली आंसू बहा रहे ठाकरे
CWC 2025: रन दौड़ते हुए गिरीं श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू, फैंस की सांसें अटकीं कुछ पल के लिए; VIDEO