हजारीबाग, 10 अक्टूबर . Jharkhand के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में कुबरी नदी के पास एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
ग्रामीणों ने जंगल के रास्ते में शव देखकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और Police को सूचना दी. इसके बाद टाटीझरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार Police बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
Police अधिकारियों के अनुसार, शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ है कि मृतक की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है. Police ने घटनास्थल से एक एंड्रॉयड मोबाइल, बीस-बीस रुपए के तीन नोट, माचिस की डिब्बी और कुछ अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं.
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि अपराधियों ने पहचान मिटाने के उद्देश्य से शव और मोबाइल दोनों को जलाने का प्रयास किया था. Police का अनुमान है कि मृतक की उम्र 40-50 के बीच है.
थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि Police इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के जरिए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. संभावना है कि शख्स की अन्यत्र हत्या के बाद शव को यहां लाकर जलाने की कोशिश की गई है. इस सिलसिले में आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है. निकट के जिलों की Police को भी इस संबंध में सूचना दी गई है.
वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. नदी की ओर आम तौर पर लोग सुबह टहलने आते हैं. Friday को जब वहां अधजला शव मिला तो यह खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैली और मौके पर भीड़ जमा हो गई. फिलहाल Police ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कर लिया है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप
थाइराइड का इलाज आसान: रोज 21 दिन लें` ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत
'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज डेट हुई फाइनल, रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर की घोषणा
गोद में बच्चा लिए दिखे निविन पॉली, निर्देशक अरुण वर्मा ने 'बेबी गर्ल' का नया मोशन पोस्टर किया जारी
सिम्बू की 'अरासन' में खलनायक की भूमिका नहीं निभाएंगे किच्चा सुदीप, अफवाहों पर लगा विराम