Patna, 13 अक्टूबर . बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई है. इस बीच सहयोगी पार्टियों के दर्द भी सामने आ रहे हैं.
एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने Monday को एक्स पर एक शायरी पोस्ट की है. लोग इसे उनकी नाराजगी से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने आशियां बसाने की भी बात कही है. पूर्व Union Minister उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल नेटवर्किंग एक्स पर पोस्ट किया, “आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था, वहीं बारिश की. अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की.”
इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए सीट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. Sunday की शाम उन्होंने अपने मित्रों और साथियों को संबोधित करते हुए पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रिय मित्रों/साथियों, आप सभी से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पाई. मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा. आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा. परंतु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे.”
उन्होंने आगे लिखा, “किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखती हैं, मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं. हम जानते हैं कि अंदर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है.”
उन्होंने अंत में अपने समर्थकों से यह भी आग्रह किया कि आप गुस्से को शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित. फिर कुछ आने वाला समय बताएगा. फिलहाल इतना ही.
विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने Sunday को सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस बंटवारे के तहत भाजपा और जदयू 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि लोजपा (रामविलास) को 29 सीट और हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
IND vs WI: शतक लगाने के बाद भी शाई होप ने अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, 8 साल का इंतजार हुआ खत्म
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और 20 बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 121 रनों की जरूरत, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन
भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद, आईटी और एफएमसीजी में हुई बिकवाली
क्राइम और थ्रिलर का बेहतरीन संगम: मलयालम फिल्म 'विलेन'