कोलकाता, 27 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया, तो सिंधु में या तो पानी बहेगा या उनका खून.
अब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के इसी बयान पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने मीडिया से बातचीत के दौरान पलटवार किया है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “खून तो छोड़ दीजिए. खून तो पाकिस्तान में बह रहा है. कभी उन पर अलकायदा की तरफ से हमले किए जा रहे हैं, तो कभी अफगानिस्तान की तरफ से. मौजूदा समय में पाकिस्तान के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. उन्हें कोई नहीं पूछ रहा है. हम उन्हें कभी भी मात दे सकते हैं. हमने बीते दिनों इस संबंध में कई नमूने दिखा भी दिए हैं.”
उन्होंने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “वो पहले भी बच्चा था और अभी-भी बच्चा है. इस तरह से लगातार फालतू की बातें करना, गीदड़भभकी देना, यह सब पाकिस्तान की पुरानी आदतें हैं. इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.”
इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हमारे साथ बैठक करके सभी मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं. लेकिन, इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा समय में पाकिस्तान के साथ दुनिया का कोई भी मुल्क बैठने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि अब वो किसी भी मुद्दे पर वार्ता के लायक नहीं रह गया है. पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई करने का समय आ चुका है.
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर देश की आजादी के बाद अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी समझौते हुए, उसका उल्लंघन किसने किया? निश्चित तौर पर पाकिस्तान ने ही किया, तो ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि उसके साथ किसी भी मुद्दे पर वार्ता करने का कोई फायदा होगा.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Apple's App Store Powered ₹44,447 Crore in Sales for India-Based Developers in 2024, Study Finds
किशोरी व उसकी मां पर एसिड अटैक करने वाला गिरफ्तार, खंडहर में छिपा था आरोपित
वडोदरा और अलीगढ़ में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद, जनता में आक्रोश
दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएफआई नेता ओएमए सलाम को दी 3 दिन की कस्टडी पैरोल
भारतीय संविधान की दुनिया की सबसे बड़ी प्रस्तावना बनाकर 'लॉ प्रेप' ने कायम किया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड