Next Story
Newszop

चीफ खालसा दीवान के 20 सदस्यों ने अकाल तख्त साहिब में रखा पक्ष

Send Push

अमृतसर, 22 जुलाई . चीफ खालसा दीवान की कार्यकारिणी के लगभग 20 सदस्यों ने Tuesday को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष संगठन से जुड़ी शिकायतों के संदर्भ में अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखा.

यह मुलाकात श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय द्वारा भेजे गए निमंत्रण के तहत हुई, जिसमें पदाधिकारियों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए बुलाया गया था.

पक्ष रखने के बाद चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष इंदरबीर सिंह निज्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने जत्थेदार साहिब के समक्ष पूरी पारदर्शिता से अपना पक्ष रखा. जत्थेदार साहिब ने हमें गुरु मर्यादा का पालन करते हुए अमृत ग्रहण करने और गुरु घर के अनुशासन को अपनाने की सलाह दी. मैंने अपने तीन वर्ष से अधिक के कार्यकाल में केवल एक नया सदस्य नियुक्त किया है. बाकी सभी सदस्य पहले से निर्वाचित हैं और इन सभी ने अपने नामांकन फॉर्म में स्पष्ट रूप से यह लिखा है कि वे अमृतधारी हैं.

इंदरबीर सिंह निज्जर ने आगे बताया कि जिन सदस्यों ने अभी तक अमृत ग्रहण नहीं किया है, उन्हें आज स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे समय रहते अमृत ग्रहण करें और गुरु साहिब से क्षमा याचना करें. यह कदम गुरु मर्यादा और धार्मिक अनुशासन को बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है.

इस पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में सिख संगत के बीच भी चर्चा का माहौल बना हुआ है. संगत इस मामले को लेकर गंभीर मंथन कर रही है और सभी की निगाहें अब अकाल तख्त साहिब की ओर हैं, जहां से इस विषय पर जल्द ही कोई महत्वपूर्ण निर्णय आने की संभावना है.

पीएसके/एएस

The post चीफ खालसा दीवान के 20 सदस्यों ने अकाल तख्त साहिब में रखा पक्ष appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now