लखनऊ, 6 जुलाई . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है. इसी कारण उसने जानबूझकर शिक्षा को महंगी करने की साजिश की है.
सपा मुखिया ने कहा कि गरीबों के सामने रोटी-रोजगार के अभाव के कारण बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है. पढ़ाई से वंचित बच्चों की संख्या लाखों में है. भाजपा सरकार की कारगुजारियों पर पर्दा पड़ा रहे, इसलिए उनके लिए शिक्षा का अंधकारमय होना जरूरी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ में आए विभिन्न जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर समाजवादी पार्टी के विधायक, नेता और पदाधिकारी ऐसे गांवों में जाकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे जहां स्कूलों को बंद किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में लगभग पांच हजार प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा सामाजिक न्याय के विरुद्ध है. सपा सामाजिक न्याय के राज्य की स्थापना करने को संकल्पित है. जातीय जनगणना से सभी को समानुपातिक भागीदारी मिलनी है. भाजपा सरकार विपक्ष के बहुत दबाव के बाद इस पर आधे-अधूरे मन से राजी हुई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और बच्चों की शिक्षा की विरोधी इसलिए है, क्योंकि लोग शिक्षित और जागरूक होंगे तो उसकी नकारात्मक और पीडीए विरोधी रीति-नीति से सभी लोग परिचित हो जाएंगे. भाजपा की नफरती और अलगाववादी सोच से सावधान रहने की जरूरत है. बिहार में चुनाव आयोग मतदाताओं की मनमानी छंटनी की तैयारी में है. वहां बहुत विरोध हो रहा है. कल उत्तर प्रदेश की बारी आएगी. इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वोट बढ़ाने और अवांछित मतदाताओं के नाम हटवाने पर निगाह रखनी होगी. जनता हमारी पार्टी के साथ है.
–
विकेटी/डीएससी
You may also like
आज का मीन राशिफल, 7 जुलाई 2025 : आज कारोबार में मिलेंगे नए अवसर, अच्छा मुनाफा कमाएंगे
लूट सके तो लूट... लखनऊ में आम महोत्सव के आखिरी दिन आम जनता थैलों में भरकर ले गई आम
आज का कुंभ राशिफल, 7 जुलाई 2025 : काम में नई रणनीति से होगा फायदा, आज आपकी चुप्पी रिश्तों को बचाएगी
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की दगाबाजी होगी खत्म! 48 घंटे तक इन इलाकों में झमाझम बारिश, जानें IMD का अलर्ट
आज का मकर राशिफल, 7 जुलाई 2025 : आज कामकाज धीमी गति से चलेगा, क्लाइंट कर सकते हैं शिकायत