अगली ख़बर
Newszop

भारत स्वच्छ, मजबूत और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य का कर रहा निर्माण : हरदीप पुरी

Send Push

New Delhi, 19 अक्टूबर . पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने Sunday को कहा कि Government ने देश के 99 प्रतिशत अपतटीय क्षेत्र को तेल एवं गैस खोज के लिए खोल दिया है और कच्चे तेल के आयात बास्केट को पहले के 27 देशों से बढ़ाकर 40 से अधिक देशों तक कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि यह Government के उस चार-आयामी दृष्टिकोण का हिस्सा है जो एक ऐसे भविष्य को आकार दे रहा है जहां ऊर्जा सुरक्षित, सस्ती और टिकाऊ हो.

Union Minister के मुताबिक, India की ऊर्जा यात्रा “चार मजबूत स्तंभों” पर टिकी है, जिनमें कच्चे तेल के आयात में विविधता, इनोवेशन, तेल और गैस की घरेलू खोज में वृद्धि, क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन और पीएम उज्जवला योजना शामिल है, जिसके तहत 10.60 करोड़ गरीब परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन के रूप में सब्सिडी वाले एलपीजी सिडेंलर का लाभ मिला है.

Union Minister ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में, India एक स्वच्छ, मजबूत और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य का निर्माण कर रहा है.”

इससे पहले Government ने Thursday को कहा था कि अस्थिर वैश्विक ऊर्जा बाजार के बीच तेल और गैस के लिए उसकी आयात नीति पूरी तरह से भारतीय उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

यह बयान अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के कुछ घंटों बाद जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें आश्वासन दिया है कि India रूसी कच्चे तेल की खरीद कम करेगा.

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, “India तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है. उतार-चढ़ाव भरे एनर्जी मार्केट में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है. हमारी आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं. स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य रहे हैं. इसमें हमारी ऊर्जा स्रोतों का व्यापक आधार बनाना और बाजार की स्थितियों के अनुरूप विविधीकरण करना शामिल है.”

एबीएस/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें