Mumbai , 30 सितंबर . Actor पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को कर्नाटक में बॉयकॉट का सामना करना पड़ा था. अब पवन कल्याण ने अपनी फिल्म पर लगे प्रतिबंधों पर बात की है. साथ ही उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का खुलकर समर्थन किया.
उन्होंने आंध्र प्रदेश में कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के टिकटों की कीमत को बढ़ाने को सही कहा है. बता दें कि कर्नाटक में बॉयकॉट के बावजूद पवन कल्याण की हालिया रिलीज फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
पवन कल्याण ने एक बयान में कहा, “सिनेमा, संगीत, खेल और सांस्कृतिक कलाओं की भाषा, क्षेत्र, जाति या धर्म की कोई सीमा नहीं होती. इनका असल उद्देश्य मनोरंजन करना और सभी वर्गों के लोगों को जोड़ना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थों से प्रेरित होकर कर्नाटक के सिनेमाघरों में ‘दे कॉल हिम ओजी’ के प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की, ठीक वैसे ही जैसे कुछ अन्य तेलुगु फिल्मों को अतीत में इसी तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ा है. इसके जवाब में अब कुछ लोगों ने यह सुझाव देना शुरू कर दिया है कि कांतारा जैसी कन्नड़ फिल्मों को हमारे तेलुगु राज्यों में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. मैं इस सोच का समर्थन नहीं करता.”
Actor पवन कल्याण ने आगे कहा, “कला और सिनेमा को खुशियां फैलानी चाहिए, संस्कृतियों को जोड़ना चाहिए और लोगों को एक साथ लाना चाहिए, न कि उन्हें अलग करना चाहिए. हर व्यक्ति को अपनी पसंदीदा फिल्म देखने का अधिकार है. अगर आपको कोई फिल्म पसंद नहीं है, तो आप उसे नहीं देखने का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन फिल्मों को निशाना बनाने के लिए व्यक्तिगत नफरत या एजेंडे का इस्तेमाल करना बिल्कुल अस्वीकार्य है. आज भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में हर भाषा में सराहा जा रहा है. ऐसे समय में कला को क्षेत्रीय सीमाओं में सीमित करने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध किया जाना चाहिए. आइए अच्छी फिल्मों का समर्थन करें, चाहे वे कहीं से भी आती हों.”
बता दें कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ अगले महीने 2 तारीख को रिलीज होने जा रही है.
–
जेपी/एएस
You may also like
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर आनंद दुबे का तंज, 'पाकिस्तान गरीब और भिखारी देश, हर चीज चुरा लेता है'
उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार तय : केशव प्रसाद मौर्य