उदयपुर, 18 अगस्त (Kiran News)। वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने भारत के पहले जिंक टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना को निदेशक मंडल से मंजूरी दिला दी है। यह अत्याधुनिक संयंत्र राजस्थान के भीलवाड़ा जिले स्थित रामपुरा आगुचा खदान में लगाया जाएगा। 10 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाले इस प्लांट पर 3,823 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इसे अगले 28 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
अपशिष्ट को बनाएंगे बहुमूल्य संसाधन
यह प्लांट पहले से संसाधित टेलिंग्स (खनन अवशेष) से जिंक और चांदी जैसी धातुएं निकालेगा, जिससे पारंपरिक गीले टेलिंग्स निपटान के प्रभाव को कम किया जा सकेगा। हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा के अनुसार, इस पहल से कंपनी के उत्पादन क्षमता को दोगुना करने और सर्कुलर इकोनॉमी के विस्तार को बल मिलेगा। प्लांट की स्थापना वैश्विक विशेषज्ञों की साझेदारी में होगी, जिससे पुराने अपशिष्ट को उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप रिप्रोसेस किया जा सकेगा।
सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन इनिशिएटिव्स में बढ़त
कंपनी ने अपने सतत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु 2050 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है और जलवायु संरक्षण, जल बचाव और जैव विविधता पर विशेष जोर दिया है। हिन्दुस्तान जिंक को लगातार दूसरे वर्ष 2024 में S&P ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में दुनिया की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनी का दर्जा मिला है। साथ ही, कम्पनी विज्ञान आधारित लक्ष्य पहल के तहत 1.5 डिग्री सेल्सियस संरेखित उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने वाली भारत की पहली मेटल एंड माइनिंग कंपनी भी बन चुकी है।
रिन्यूएबल एनर्जी और ईएसजी पर फोकस
2024 में कम्पनी ने एशिया का पहला कम कार्बन वाला ग्रीन जिंक ‘इकोजेन’ लॉन्च किया, जो रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग से उत्पादित किया गया है। हिन्दुस्तान जिंक ने इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स (ICMM) में भारत के प्रथम सदस्य के रूप में शामिल होकर ईएसजी प्रथाओं को भी अपनाया है।
कंपनी का विस्तार और विकास
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय उदयपुर में है और यह राजस्थान एवं उत्तराखंड में जिंक, लेड और चांदी की खदानों व स्मेल्टर्स का संचालन करती है। कंपनी के विस्तार की योजनाओं में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जिससे आने वाले 5-10 वर्षों में देश में जिंक की मांग को पूरा किया जाएगा।
You may also like
Magnite Kuro Edition vs Normal Model: डिजाइन से लेकर प्राइस तक पूरी तुलना
स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो, जान लीजिए क्यों हुआ ऐसा
AUS vs SA 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां पढ़िए Mackay की Pitch Report
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने श्री रामलला के दर्शन किए
कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस चौकियाें में आरोपितों से नहीं होगी पूछताछ : जेसीपी