देहरादून, 20 अक्टूबर . दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व खुशियों, रोशनी और समृद्धि का प्रतीक है और उम्मीद जताई कि दीपों की यह रोशनी हर घर में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आए.
Chief Minister ने भगवान श्री गणेश और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए कहा कि उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का प्रकाश सदैव बना रहे. उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर सिर्फ अपने घर को ही नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन को भी रोशन करें.
Chief Minister धामी ने Prime Minister Narendra Modi के ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के आह्वान को याद करते हुए लोगों से ‘वोकल फॉर लोकल’ का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस पर्व पर हमें स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
उन्होंने कहा, “यदि हम स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे तो न केवल हमारे त्योहार की खुशियां बढ़ेंगी, बल्कि कारीगरों और उनके परिवारों के घरों में भी दीप जलेंगे. इससे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.”
सीएम धामी ने केवल दीपावली ही नहीं, बल्कि इसके साथ मनाए जाने वाले गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्वों के लिए भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ये सभी पर्व आपसी प्रेम, ऊर्जा और सौहार्द का संदेश देते हैं और हमें समाज में एकजुटता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए.
Chief Minister ने वीडियो संदेश जारी कर आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “आप सभी को हर्षोल्लास के पावन पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, इन त्योहारों में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को मजबूत बनाएं. स्थानीय उत्पाद खरीदकर न केवल अपने त्योहार की खुशियों को बढ़ाएं, बल्कि अपने प्रदेश के कारीगरों और छोटे उद्यमियों की खुशियों में भी अपना योगदान दें.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
अफगानिस्तान से युद्धविराम तभी तक... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की तालिबान को खुली धमकी, धोखेबाज पाकिस्तान फिर करेगा हमला?
गुरुग्राम के शोरूम में लगी भीषण आग, आसपास फैली दहशत
दैनिक आहार में श्रीअन्न का उपयोग शरीर को रखता है स्वस्थ
जेब्रा पर बिफरे हाथी, कर दी ऐसी हालत, उठना हुआ मुश्किल, देखें VIDEO
जानिए अमरूद खाने के इन 6 फायदे के बारे में, आप अभी