नई दिल्ली, 27 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 44वां मैच बारिश के कारण बगैर किसी नतीजे के समाप्त हो गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया था. बारिश के कारण खेल रोके जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश ने मैच नहीं होने दिया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में एक अंक मिलने के बाद पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. मुंबई इंडियंस की टीम अब पांचवें स्थान पर है. वहीं, केकेआर की टीम ने सिर्फ सात अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 7वें स्थान पर है.
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में ओपनिंग बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन ने विशेष योगदान दिया. प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए. प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर भी 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन, मध्यम क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का न चलना पंजाब किंग्स के लिए अभी भी चिंता का विषय है.
मैक्सवेल ने इस मुकाबले में आउट होने से पहले 8 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेली. वह एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए. आईपीएल 2025 में मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल फ्लॉप रहा है. केवल एक 30 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो वह दहाई के अंक को छूने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं.
आईपीएल 2025 में मैक्सवेल ने शून्य के साथ अपनी शुरुआत की थी. दूसरे मैच में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली. इसके बाद से उनके स्कोर क्रमशः 1, 3, 7 और 7 रहे हैं.
इसके अलावा, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती के सामने बिल्कुल असहज रहा है. मैक्सवेल को चक्रवर्ती ने आईपीएल में 8 पारियों में पांच बार आउट किया है. इस दौरान मैक्सवेल का औसत केवल 10 का रहा है. एक बार फिर मैक्सवेल मिस्ट्री स्पिनर की बॉलिंग को समझ नहीं पाए.
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बार भी उनके बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था. पीबीकेएस के पास अभी 9 अंक हैं और ये टीम अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है. अगर ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म बाकी के मैचों में ठीक होती है तो यह पंजाब किंग्स के लिए टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए अहम होगा. क्योंकि अब प्लेऑफ के लिए रेस पहले से ज्यादा तेज और सख्त होती जाएगी.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
साइलेंट किलर ये हैं 3 सफेद चीजें, इन्हें अवॉइड करे या कम खाए‹ ⤙
BAN vs ZIM 2nd Test Dream11 Prediction: मेहदी हसन मिराज को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
Maruti Baleno Premium Hatchback: Petrol and CNG Options, Price, Mileage, and Features Explained
IPL में घटिया प्रदर्शन के बाद भी, Maldives में मौज काट रही है पूरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, 99% लोग नहीं जानते सही कारण. जानें वजह‹ ⤙