पटना, 30 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा में कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम में किसी तीसरे देश ने मध्यस्थता नहीं की है. इसे लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पीएम ने विपक्ष को करारा जवाब दिया.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष को करारा जवाब दे दिया है. लगातार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका और भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा था, प्रधानमंत्री ने दो टूक में सारे मामले को स्पष्ट कर दिया. विपक्ष देश की जनता को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. प्रधानमंत्री ने ट्रेड डील मामले को स्पष्ट किया. वहीं, अमेरिकी मध्यस्थता को पूरी तरह से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि न केवल अमेरिका बल्कि दुनिया के किसी भी मुल्क की भारत-पाक संघर्ष विराम में किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं है.
उन्होंने एसआईआर पर Supreme court की टिप्पणी को लेकर कहा कि निःसंदेह एसआईआर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. जिनके भी नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं, वो या तो जीवित नहीं हैं या कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं. चुनाव आयोग शत-प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंचा है. Supreme court ने कहा है कि अगर आपको लगता है कि कुछ गलत है तो आप 15 लोगों का नाम बताइए. हम उस पर कार्रवाई करेंगे. विपक्ष को हंगामा करने के बजाए Supreme court के आदेश का पालन करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभी तबके के लोगों का नीतीश कुमार ने ख्याल रखा है. उनके जीवन में खुशहाली आई है. 2005 के पहले स्थिति एकदम बदहाल थी. अब स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदल चुकी है. ममता और आशा कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक इस बदलाव को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इन कार्यकर्ताओं की आवश्यकता पर सरकार ने विचार किया है और मानदेय बढ़ाने का फैसला किया.
जदयू प्रवक्ता ने चिराग पासवान के बयान पर कहा कि उनकी बातें स्वागतयोग्य है. एनडीए का यह सर्वसम्मत निर्णय है. हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट हैं. एनडीए एक बड़ी जीत हासिल करने की तरफ अग्रसर है. प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है.
–
एएसएच/एबीएम
The post ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब : राजीव रंजन appeared first on indias news.
You may also like
उत्तर प्रदेश: ड्रोन देखकर क्यों मची खलबली, लोग रातों को जागकर कर रहे हैं पहरेदारी
WCL 2025 IND Vs PAK: युवराज और हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका! भारत ने सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार
Congress: ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कह दिया ऐसा की राहुल गांधी के निशाने पर आ गए मोदी और अडानी
घायल असिस्टेंट प्रोफेसर का देर रात हुआ ऑपरेशन
एक युवक पुलिस की नौकरीˈ के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे