इस्लामाबाद/नई दिल्ली 26 अप्रैल . पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को एक बार फिर द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इसके पीछे मूल विचार यह है कि मुस्लिम और हिंदू दो अलग-अलग राष्ट्र हैं.
मुनीर ने ऐबटाबाद के काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी (पीएमए) में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, “द्वि-राष्ट्र सिद्धांत इस मौलिक विश्वास पर आधारित है कि मुसलमान और हिंदू एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग राष्ट्र हैं. मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं – धर्म, रीति-रिवाज, परंपरा, सोच और आकांक्षाओं – में हिंदुओं से अलग हैं.”
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का अस्तित्व ‘अद्वितीय संघर्ष और कुर्बानी’ का नतीजा है. उन्होंने कहा कि इसकी सुरक्षा करना देश के सशस्त्र बलों का कर्तव्य है.
मुनीर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव का जिक्र करते हुए कहा, “हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के निर्माण के लिए बलिदान दिया. हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है.”
इस सभा को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले की किसी भी ‘तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय’ जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.
आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल – पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है.
यह पहली बार नहीं है जब मुनीर ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का जिक्र किया हो.
पहलगाम में जघन्य हमले से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने एक बेहद भड़काऊ भाषण दिया था.
16 अप्रैल को इस्लामाबाद में मुनीर ने पीएम शरीफ की मौजूदगी में ही प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा था कि वे यह न भूलें कि वे एक ‘उच्च विचारधारा और संस्कृति’ से जुड़े हैं.
पाक सेना प्रमुख ने कहा, “आपको अपने बच्चों को पाकिस्तान की कहानी जरूर बतानी चाहिए. हमारे पूर्वजों का मानना था कि हम जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं. हमारे धर्म, हमारे रीति-रिवाज, परंपराएं, विचार और महत्वाकांक्षाएं अलग हैं. इसी आधार पर दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई थी.”
भारत ने तत्काल ही पाक सेना प्रमुख पर निशाना साधा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 17 अप्रैल को नई दिल्ली में एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “देखिए, कोई विदेशी चीज उनके गले की नस कैसे बन सकती है? यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध उस देश द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली करना है.”
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
“मीडिया को लाइव प्रसारण से बचना चाहिए..”, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से सरकार का अहम फैसला! रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नये नियम
पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने जारी की आतंकियों की लिस्ट
मौत का हॉर्न: बाप-बेटे को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत. पल भर में खत्म हुईं दो जिंदगी ⤙
Udaipur: Teacher Allegedly Forces 9th Grade Student to Slaughter Chicken During Exam in Kotda
मध्य प्रदेश में एआई की मदद से रुकेगा अवैध खनन