जम्मू, 22 अक्टूबर . भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए जम्मू संभाग में यात्री सुविधाओं में इजाफा किया है. इस क्रम में संभाग के महत्वपूर्ण स्टेशनों, जैसे पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, जम्मू, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), श्री माता वैष्णो देवी कटरा, आदि पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगाई गई हैं.
जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के जरिए यात्री काउंटरों पर लंबी कतारों में खड़े हुए बिना आसानी से टिकट खरीद सकते हैं. ये मशीनें उपयोगकर्ता के अनुकूल हैं और इनमें टचस्क्रीन इंटरफेस है, जिससे यात्री अपनी सुविधानुसार टिकट बुक कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान विकल्प भी उपलब्ध हैं. एटीवीएम यूपीआई और अन्य डिजिटल भुगतान विकल्पों को सपोर्ट करते हैं. यात्री कैशलेस भुगतान कर सकते हैं, जिससे लेनदेन तेज और सुरक्षित हो जाता है. रेलवे स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को प्रत्येक रिचार्ज पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य भी मिलता है.
उन्होंने कहा कि इन मशीनों का इस्तेमाल अनारक्षित के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए भी किया जा सकता है. मल्टी लैंग्वेज विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के यात्री इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि ये मशीनें 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं, जिससे यात्री किसी भी समय टिकट खरीद सकते हैं.
यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बोलते हुए उचित सिंघल ने कहा कि एटीवीएम के उपयोग को बढ़ावा देकर, रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है और सभी यात्रियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाया जा सकता है.
भारतीय रेलवे यात्रियों से इन सुविधाओं का लाभ उठाने और अपनी यात्रा को अधिक आरामदायक और तनावमुक्त बनाने का आग्रह करता है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती!
AUS vs IND 2025 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
IPS सुसाइड केस में नया खुलासा, आत्महत्या करने से पहले पूरन कुमार ने DGP हरियाणा और एसपी रोहतक को किया था फोन!
चीन ने 'ऊर्जा-बचत और नव ऊर्जा वाहन प्रौद्योगिकी रोडमैप 3.0' जारी किया –
कांग्रेस के नाराज गुट की मांग, कृष्णा अल्लावरू को तुरंत बिहार से हटाया जाए –