रांची, 9 मई . भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई निर्णायक और साहसी कार्रवाई के समर्थन और सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से झारखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को रांची में तिरंगा यात्रा निकाली गई.
श्रद्धानंद रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाली गई इस यात्रा का नेतृत्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया. रैली में झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी एवं दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल रहे.
तिरंगों के साथ रैली में शामिल लोगों ने हिन्दुस्तान और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है. इसकी रक्षा के लिए हम भारतीय अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि आज देश के सामने जो परिस्थिति है, उसमें हमारी सेना आतंकवादियों का गढ़ बन चुके पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है. कांग्रेस पार्टी जल, थल, वायु सेना के सैनिकों को सैल्यूट करती है. हमें विश्वास है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारी जीत होगी. पूरा देश उनके समर्थन में खड़ा है.
झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस मौके पर कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के घर में घुसकर उसकी करतूतों का हिसाब चुकता कर रही है. आज की ‘जय हिंद तिरंगा यात्रा’ के जरिए देश के वीर जवानों के शौर्य को नमन कर रहे हैं. हमने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि देश के लिए लड़ने वाली सेना के साथ, हर कांग्रेसी चट्टान की तरह खड़ा है. हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह देश का सवाल है और हम हर हाल में सेना व सरकार के साथ हैं.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह यात्रा हमारे वीर जवानों के अद्वितीय साहस, राष्ट्रप्रेम और बलिदान को समर्पित है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सेना के साथ है और हमें अपने वीर जवानों की वीरता और पराक्रम पर पूरा विश्वास है.
–
एसएनसी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
1971 India-Pakistan War : जब एक “झंडे” ने पाकिस्तान को दिया नासूर घाव, उत्तराखंड में आज भी लहरा रहा भारत की विजय का परचम!
India-Pakistan tension: राजस्थान के जैसलमेर में शाम 5 बजे ही बाजार बंद, शाम 6 बजे से 12 घंटे के लिए ब्लैकआउट, सीएम ने ली अधिकारियों की...
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
दुनिया की पहली महिला, जिसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया
India Vs Pakistan War Live: श्रीनगर से गुजरात और…; भारत पर 26 स्थानों पर पाकिस्तान के हमले बेअसर