रांची, 22 अक्टूबर . Jharkhand में गैंगस्टर प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के गुर्गों तक Pakistan से हथियारों की सप्लाई हो रही है. इन हथियारों की बदौलत Jharkhand के कारोबारियों को धमकाने और उनसे रंगदारी वसूलने के मामले में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित पांच अपराधियों को रांची Police ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में इनामुल हक उर्फ बबलू खान, रवि आनंद उर्फ सिंघा, मो शाहिद उर्फ अफरीदी खान, मो सेराज उर्फ मदन, और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा शामिल हैं. इनके पास से तीन लोडेड पिस्टल, सात मैगजीन और 13 जिंदा गोलियां बरामद हुईं. रांची Police ने Wednesday शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
रांची के एसएसपी राकेश रंजन को प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर उन्होंने एक स्पेशल टीम गठित की, जिसने रांची में पारचुट्ट ओवर ब्रिज के पास काले रंग की टाटा सफारी में बैठे चार अपराधियों को दबोचा.
Police पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यूएई में बैठे गैंगस्टर प्रिंस खान और Jharkhand में जेल में बंद सुजीत सिन्हा के गिरोह ने कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए हाथ मिला लिया है. प्रिंस खान Pakistan से ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप India मंगवाता है. इसके बाद इन हथियारों का इस्तेमाल Jharkhand समेत देश के अन्य हिस्सों में बड़े कारोबारियों और पूंजीपतियों को डराकर रंगदारी वसूलने के लिए किया जाता है.
रांची में इनामुल हक अपने गुर्गों के साथ इन दोनों गैंग के लिए वसूली करता था. वसूली गई रकम सुजीत सिन्हा के माध्यम से यूएई में बैठे प्रिंस खान तक पहुंचाई जाती थी. Police ने बताया कि हाल में शहर के डोरंडा थाना क्षेत्र में हुई हवाई फायरिंग में भी इसी गिरोह का हाथ था. गिरफ्तार अपराधियों में इनामुल हक पहले भी हत्या, हमला और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है.
इस कार्रवाई में रांची के डीएसपी संजीव बेसरा, Police इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बीआईटी ओपी प्रभारी अजय कुमार दास सहित कई Police अफसर और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
Box Office: 'थामा' ने दूसरे दिन भी गाड़ दिया झंडा, 'मुंज्या' को दी पटखनी, 'एक दीवाने की दीवानियत' भी रफ्तार में
आगरा में शोरूम में लगी भीषण आग, अस्पताल में भरा धुआं तो मची अफरातफरी, ICU तक खाली कराया गया
MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की 454 पदों पर भर्ती, 29 अक्टूबर से करें आवेदन
West Bengal Teachers Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, ममता बनर्जी की टीएमसी के विधायक मानिक भट्टाचार्य समेत इनको बनाया आरोपी
सिर्फ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर` कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले