New Delhi, 11 अगस्त . महाराष्ट्र के पुणे के खेड़ तालुका में Monday को दर्दनाक सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है यहां कुंडेश्वर दर्शन को जाते समय श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
वहीं हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की. इसके साथ ही सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”महाराष्ट्र के पुणे में हुई एक दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”
वहीं महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे पर दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि State government मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कुंडेश्वर में श्रावण Monday के अवसर पर दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं के पिकअप वाहन की दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुःख में सहभागी हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. State government मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनके उपचार की पूरी व्यवस्था की जा रही है, और मैं व्यक्तिगत रूप से पुलिस आयुक्त के संपर्क में हूं.”
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक्स पर लिखा, “कुंडेश्वर दर्शन के लिए जा रही महिला श्रद्धालुओं से भरी एक कार पुणे के खेड़ तालुका में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में सात महिला श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और कुछ श्रद्धालु घायल हो गए. इस दुर्घटना में दिवंगत श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. इस दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार चल रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो.”
–
एसके/
You may also like
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी केˈ कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता वितरण शुरू
किडनी खराब होने के कारण: डॉक्टर बता रहे हैं किडनी को स्वस्थ रखने के सिद्ध तरीके
आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस ऊपरी लेवल पर अटक रहे हैं, शॉर्ट सेलिंग सेटअप बन रहा है, कम स्टॉप लॉस में बड़ा टारगेट
50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय कोˈ क्या मिलता है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप