New Delhi, 24 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मध्य जिला Police की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 37 वर्षीय अरशद अली के रूप में हुई है. Police ने उसके कब्जे से हाल ही में लाजपत नगर इलाके से चोरी की गई एक टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी बरामद की है.
दिल्ली Police के अनुसार, यह कार्रवाई Wednesday को थाना लाजपत नगर में दर्ज एक ई-First Information Report के बाद की गई है. शिकायतकर्ता ने Police को बताया कि 21 अक्टूबर को लाजपत नगर से उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एएटीएस/मध्य जिला की एक समर्पित टीम को आरोपी की धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया. एसीपी/ऑपरेशन्स के समग्र पर्यवेक्षण और एएटीएस प्रभारी निरीक्षक रघुवीर मीणा के नेतृत्व में टीम ने तुरंत तकनीकी निगरानी, मैनुअल इंटेलिजेंस और cctv फुटेज का विश्लेषण शुरू किया.
इसके बाद, 22 अक्टूबर को एएटीएस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी चोरी का आरोपी किसी अन्य अपराध को अंजाम देने के इरादे से चोरी के वाहन के साथ कमला मार्केट क्षेत्र में आने वाला है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीम ने कमला मार्केट स्थित गढ़ा चौक पर घेराबंदी की. जैसे ही आरोपी अरशद अली उक्त स्कूटी पर सवार होकर वहां पहुंचा, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, स्कूटी पर पीछे बैठा उसका साथी Police टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
Police की पूछताछ में अरशद अली ने बताया कि स्कूटी उसका दोस्त लाया था. Police जांच में यह भी सामने आया कि अरशद अली एक आदतन अपराधी है और दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी व सेंधमारी के 8 गंभीर मामलों में पहले भी शामिल रहा है, जिनमें सदर बाजार, चांदनी महल और बाड़ा हिंदू राव जैसे इलाके शामिल हैं.
Police ने चोरी की स्कूटी बरामद कर लाजपत नगर थाने का मामला सुलझा लिया है और फरार साथी व गिरोह के मुख्य सरगना का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. इसके लिए Police टीम का गठन किया जा रहा है.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

Breaking News : पंकज चौधरी ने बताया, 8th Pay Commission का अंतिम फैसला अभी लंबित

अंता विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी की चुनाव समिति घोषित, दुष्यंत सिंह को बनाया गया प्रभारी, देखें 17 सदस्यों की पूरी सूची

चुनावी रंगमंच पर छाईं मैथिली और ज्योति सिंह, गांव-गांव घूमकर कर रहीं तूफानी प्रचार

DA Hike 2025: इस राज्य में कर्मचारियों को मिलेगी 3% की बंपर बढ़ोतरी!

पीयूष पांडे: विज्ञापनों की दुनिया रचने वाला ख़ामोशी से चला गया




