New Delhi, 24 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एमसीडी स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने सभी वार्डों में छठ पूजा समारोह के सुचारू संचालन के लिए धनराशि आवंटित की है.
उन्होंने कहा कि हमने छठ पूजा घाटों पर स्ट्रीट लाइटिंग बढ़ाने के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपए की राशि आवंटित की है. इस राशि का उपयोग छठ पूजा घाटों और उसके आसपास स्ट्रीट लाइटिंग को सुदृढ़ करने के लिए किया जाएगा. विद्युत विभाग द्वारा इस उद्देश्य के लिए 250 वार्डों में कुल 841 छठ घाटों की पहचान की गई है. विद्युत विभाग अपने कर्मचारियों को जल्द से जल्द प्रकाश व्यवस्था का काम पूरा करने के लिए तैनात करेगा, क्योंकि उचित प्रकाश व्यवस्था समारोह में चार चांद लगा देगी और पूजा करने के लिए घाटों पर आने वाली बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
सत्या शर्मा ने कहा कि एमसीडी छठ पूजा के पावन पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. वार्ड स्तर पर तैयारियों के समय पर कार्यान्वयन और निगरानी के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.
दिल्ली नगर निगम छठ घाटों पर व्यापक स्वच्छता व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगा ताकि लोग स्वच्छ और सुखद वातावरण में त्योहार मना सकें.
उन्होंने कहा कि छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक त्योहार है. एमसीडी श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, अच्छी तरह से प्रकाशित और सुरक्षित घाट उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि लक्ष्मी नगर विधानसभा में विभिन्न विकास परियोजनाओं और नव-निर्मित छठ घाट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया. यह घाट न केवल पूर्वांचली भाई-बहनों की आस्था का प्रतीक है, बल्कि दिल्ली के सांस्कृतिक गौरव और सहभागिता की पहचान भी बनेगा. आज भाजपा Government के नेतृत्व में जिस समर्पण और संवेदनशीलता से छठ महापर्व की तैयारियां की जा रही हैं, वह अभूतपूर्व है. इस बार यमुना किनारे जब हमारी बहनें सूर्य देव को अर्घ्य देंगी, तो वे स्वच्छ और निर्मल जल में खड़ी होकर अपनी प्रार्थनाएं अर्पित करेंगी. यह नया घाट दिल्ली में आस्था और विकास के संगम का प्रतीक है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें अधिकारी : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

धनबाद : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचीं, कार क्षतिग्रस्त

जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में : स्वामी ज्ञानानंद

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक




