अगली ख़बर
Newszop

हम सबको राजधानी से प्रेम करना होगा और कहना होगा, 'मेरी दिल्ली, मेरा देश': सीएम रेखा गुप्ता

Send Push

New Delhi, 1 नवंबर . लाल किले के प्रांगण में Saturday को आयोजित ‘मेरी दिल्ली, मेरा देश’ के समारोह में दिल्ली के उपGovernor वीके सक्सेना और Chief Minister रेखा गुप्ता ने संयुक्त रूप से भागीदारी की. यह आयोजन 1 नवंबर को दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों जैसे केरल, Haryana, Madhya Pradesh, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया.

इस दौरान Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का इतिहास संघर्ष, पुनर्निर्माण और आत्मबल का प्रतीक रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ने अपने लंबे इतिहास में अनेक कठिनाइयों और हमलों का सामना किया, कई बार गिरी, लेकिन हर बार पहले से अधिक दृढ़ होकर उठ खड़ी हुई.

Chief Minister ने कहा कि लाल किले की प्राचीन दीवारें दिल्ली के उत्थान, पतन और पुनर्जन्म तीनों की साक्षी रही हैं. Chief Minister ने नागरिकों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब दिल्ली के लोग एकजुट होकर शहर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएं.

Chief Minister ने यह भी कहा कि दिल्ली की विशेषता उसकी विविधता और अपनापन है. हम सब अलग-अलग राज्यों से आकर दिल्ली में बसे हैं. अपने-अपने मूल राज्य के प्रति सम्मान और प्रेम तो हमारे दिल में सदैव रहेगा, पर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली भी हमारी है और यह देश भी हमारा है. इसी भावना से इस कार्यक्रम का नाम रखा गया है, “मेरी दिल्ली, मेरा देश.”

Chief Minister ने कहा कि दिल्ली को अब अपनी पिछली तकलीफों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना है, चाहे वह यमुना की सफाई हो, प्रदूषण पर नियंत्रण हो, हरियाली बढ़ाने का कार्य हो या गली-नालियों व सड़कों के निर्माण का काम, हर क्षेत्र में सुधार और प्रगति हमारी प्राथमिकता है. हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली को देश की राजधानी के रूप में एक विकसित, स्वच्छ और सशक्त शहर बनाया जाए.

Chief Minister ने नागरिकों से अपील की कि वे दिल्ली को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि हम सब एक बड़े परिवार के सदस्य हैं. हर व्यक्ति यदि रोज एक छोटा-सा काम देश के लिए करे, चाहे शहर को साफ रखने का संकल्प हो, हरियाली बढ़ाने की कोशिश हो, नियमों का पालन हो, या किसी जरूरतमंद की मदद करना, तो देश हर दिन 140 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा.

Chief Minister ने Prime Minister Narendra Modi का उल्लेख करते हुए कहा कि Prime Minister मोदी कहते हैं कि यदि देश का हर नागरिक प्रतिदिन एक काम भी राष्ट्रहित में करे, तो India निरंतर आगे बढ़ेगा. यही भावना हमें अपनानी है. Chief Minister ने सभी नागरिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दिल्ली अब एक नए अध्याय की ओर बढ़ रही है. इस परिवर्तन यात्रा में हम सबकी भागीदारी ही इसका सबसे बड़ा बल है.

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि 1947 में जब पंजाब से आए लाखों परिवार टूटे मन से दिल्ली पहुंचे थे, तब लाल किले ने उनके आंसू भी देखे थे और सरदार पटेल की वह दृढ़ता भी, जिसने उन्हें यह भरोसा दिया कि ‘दिल्ली आपकी भी है.’ दिल्ली की रौनक, उसकी ऊर्जा और उसका उद्यम, सबमें उस पंजाबी संघर्ष की छाप है जिसे पटेल ने सुरक्षा और सम्मान दिया था.

एमएस/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें