Mumbai , 28 जुलाई . सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने सोशल मीडिया पर बीते समय के कुछ खास पलों को साझा किया. उन्होंने बताया कि एक शाम जब मशहूर अभिनेता शाहरुख खान उनके रेस्टोरेंट में आए थे तो वह उनके लिए जादुई पल था.
विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि जब शाहरुख खान उनके रेस्टोरेंट ‘बंगला’ आए थे, तो वह उनके लिए बड़ा खूबसूरत पल था. शाहरुख एक छत के नीचे बैठे थे जो कांच से बनी थी, और चांद ठीक ऊपर दिख रहा था. यह देख ऐसा लग रहा था, जैसे वह खुशी से मुस्कुरा रहा हो. कैप्शन में विकास खन्ना ने लिखा कि शाहरुख उस वक्त बहुत भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था कि दुनिया में भले ही अनगिनत रेस्टोरेंट हों, लेकिन ‘बंगला’ उन्हें कुछ खास लगा.
विकास खन्ना ने इस याद को फिर से ताजा करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें कांच की छत छोटे-छोटे फूल से ढकी नजर आ रही है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”जब लाखों छोटे-छोटे फूल हमारी कांच की छत पर धीरे-धीरे गिरते हैं, तो उस पल कैसा महसूस होता है, इसे शब्दों में बयान करना बेहद मुश्किल है. हमारे रेस्टोरेंट के पास कोई पेड़ भी नहीं हैं, फिर भी हवा, सूरज, बारिश, गुरुत्वाकर्षण और भगवान जैसे खुद मिलकर यह जादू करवा रहे हैं.
विकास खन्ना ने आगे बताया कि शाहरुख ने उस वक्त कहा था, ‘दुनिया में लाखों रेस्टोरेंट हैं, लेकिन ‘बंगला’ एक ही है. मेरे लिए यह एक ऐसी जगह है, जो हमें, हमारे माता-पिता और पूर्वजों को सम्मान देती है.”
विकास ने आगे कहा, ”शाहरुख की ये बातें सुनकर ऐसा लगा, जैसे पूरा ब्रह्मांड यह कह रहा हो कि ये जगह खास है. यह कोई आम जगह नहीं है, यह तो आस्था का एक जादुई अनुभव है. और मुझे पता है कि ऊपर कोई है, जो हमारे लिए यह जादू रच रहा है.”
बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई को विकास खन्ना ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा उनके रेस्टोरेंट में आई थीं.
–
पीके/एएस
The post ‘शाहरुख खान के साथ रेस्टोरेंट में चांदनी रात’, विकास खन्ना ने साझा किए अपने खूबसूरत पल appeared first on indias news.
You may also like
झांसी के गांव में दिखी पंचायत की असली लड़ाई! प्रधान और पूर्व प्रधान भिड़े, फटे कपड़े… जमकर लात-घूंसे
यह अनोखा सवाल UPSCˈ इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान पर अमित शाह बोले- 'हमारे पास सबूत हैं'
वॉशिंग मशीन में कपड़ेˈ धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका, दहशत में घरवाले
'उसे एहसास हुआ कि कोहली की नकल करना एक गलती थी' कप्तान शुभमन गिल के नजरिए पर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान