New Delhi, 21 सितंबर . Pakistan के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एशिया कप 2025 में India के खिलाफ मिली करारी हार के बाद Pakistanी टीम की आलोचना की है. कनेरिया के मुताबिक टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने के बजाय दूसरों पर दोष मढ़ते हैं.
दानिश कनेरिया ने यह टिप्पणी भारत-Pakistan के बीच ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद की है, जिस मैच में Pakistan को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
दानिश कनेरिया ने से कहा, “Pakistan क्रिकेट इस समय दयनीय स्थिति में है. ऐसा अक्सर होता है. जब कोई समस्या (हाथ मिलाने में आनाकानी) होती है, तो जिम्मेदारी लेने के बजाय, वे दूसरों पर दोष मढ़ते रहते हैं.”
इसके साथ ही दानिश कनेरिया ने Pakistan के क्रिकेट अधिकारियों से जवाबदेही तय करने का अनुरोध किया है.
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, “Pakistan के चयनकर्ताओं को 22 करोड़ लोगों में से टीम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आपने कौन-सी टीम चुनी? आपने कौन-से कोचिंग पद दिए? आपकी खेल योजना, रणनीति और दृष्टिकोण क्या था?”
कनेरिया ने स्वीकारा है कि भारत-Pakistan के बीच स्पष्ट तौर पर अंतर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, “Pakistan उम्मीद के मुताबिक एशिया कप में अच्छा नहीं खेल रहा, जबकि India एक शीर्ष स्तरीय टीम है. पिछले मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि Pakistan की टीम India से बेहतर नहीं है.”
कनेरिया ने India के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले के बाद ‘हैंडशेक विवाद’ को लेकर कहा, “हाथ मिलाने की घटना ने काफी हंगामा मचाया था. अगर Pakistan इसी तरह आगे बढ़ता रहा और क्रिकेट पर ध्यान नहीं दिया, तो टीम और भी पतन की ओर बढ़ेगी.”
कनेरिया के अनुसार, अगर Pakistan सर्वश्रेष्ठ टीमों से मुकाबला करना चाहता है, तो उसे एक स्पष्ट रणनीति, उचित योजना और मजबूत क्रियान्वयन की जरूरत है.
–
आरएसजी
You may also like
Trump Warning To Hamas: 'हमास ने गाजा शांति समझौता न किया तो बहुत खूनखराबा होगा', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी चेतावनी
झारखंड कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नई टीम पर विवाद, कोडरमा में विरोध शुरू
जनसंघ के संस्थापक कैलाशपति मिश्र की 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि, सादगी और समर्पण की मिसाल
जमशेदपुर की सिटी बसें कबाड़ बन गईं, झारखंड पर्यटन निगम नीलामी के लिए तैयार
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान! जानें परिवार की खुशी के बारे में