New Delhi, 21 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच फ्रेंडली फाइट को लेकर महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने फ्रेंडली फाइट को हुड़दंग, हंगामा और हाहाकार का हवा-हवाई तमाशा बताया है.
बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर राजद-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसे फ्रेंडली फाइट कहा जा रहा है. इस फ्रेंडली फाइट को लेकर से बातचीत में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने महागठबंधन को एक ऐसी छतरी बताया है जो या तो ढह जाएगी या गड्ढे में गिर जाएगी.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हैं. यही कारण है कि इस गठबंधन में रणबांकुरों से ज्यादा रणछोड़ बहादुरों का जलवा दिख रहा है.
राजद के टिकट बंटवारे पर तंज कसते हुए नकवी ने कहा कि उन्हें लगता है कि जुगाड़ का जमघट कामयाब हो जाएगा और जनादेश के पनघट तक पहुंच जाएगा, लेकिन यह जुगाड़ विरोधाभासों से भरा है. महागठबंधन में जितने छेद हैं, उससे कहीं ज्यादा महत्वाकांक्षी मतभेद हैं. यह सत्ता-लोलुप गुरुघंटालों का गठजोड़ है, जो एक-दूसरे को गच्चा देने में लगे हैं.
नकवी ने कहा कि महागठबंधन के कार्यालयों पर सन्नाटा पसरा है. इस गठबंधन ने अफरातफरी और काल्पनिक भ्रम का तूफान पैदा किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि यह तथाकथित गठबंधन अब फटी हुई छतरी बन गया है. जो लोग हवा-हवाई बड़ी-बड़ी बातें करते थे, वे अब इसी छतरी के सहारे उड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन उड़ने के बजाय या तो धड़ाम से गिरेंगे या गड्ढे में जा पहुंचेंगे.
Prime Minister Narendra Modi की दीपावली जवानों के साथ मनाने की परंपरा पर नकवी ने कहा कि Prime Minister कई वर्षों से जवानों के बीच जाकर दीपावली मना रहे हैं. यह कोई नई बात नहीं है. यह उनकी इच्छाशक्ति और देश की खुशहाली के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी न केवल जवानों, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के साथ उत्सव मनाकर देश की एकता को मजबूत करते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती
'वश लेवल 2' OTT रिलीज डेट: काले जादू का खौफनाक खेल, अब घर बैठकर देखें जानकी बोडीवाला की रूह कंपा देने वाली फिल्म
शाहबाद डेयरी में पटाखों जलाने से किया मना तो चाकू से किया हमला , मौत