रांची, 10 अक्टूबर . Jharkhand की राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में Friday सुबह Police और कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से चली गोलीबारी में गैंग के दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. Police ने मौके से कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद किया है.
रांची एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गिरोह के सदस्य खलारी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम जैसे ही ठाकुरगांव, खलारी और रातू थाना क्षेत्र की सीमा पर पहुंची, अपराधियों ने Police को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
Police की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं दो अन्य अपराधियों को Police ने खदेड़कर पकड़ लिया. Police ने घटनास्थल से आठ पिस्टल, दर्जनों कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए हैं. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है, जो लंबे समय से राहुल दुबे गैंग के लिए काम कर रहे थे.
गिरफ्तार दोनों अन्य अपराधियों से Police पूछताछ कर रही है. Police के अनुसार, कुछ महीने पहले गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद राहुल दुबे ने गिरोह की कमान संभाली थी. हाल के दिनों में कोयलांचल क्षेत्र में रंगदारी की वसूली रुक जाने के बाद गिरोह ने फिर से दहशत फैलाने की योजना बनाई थी.
इसी क्रम में गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्य हथियारों के साथ खलारी इलाके की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन Police को समय रहते उनकी गतिविधियों की जानकारी मिल गई. चार थानों की संयुक्त कार्रवाई में Police ने गिरोह को घेर लिया. मुठभेड़ के बाद Police आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस है Gautam Adani, जाने 1 लाख रुपए रोज के खर्च पर कितने दिन चलेगी उनकी दौलत ? जाने पूरा गणित
UPSC NDA-I और CAPF ACs परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
बेहद खतरनाक थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया` गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
धनतेरस और समुद्र मंथन: दिवाली का पौराणिक महत्व
Integris Medtech की 925 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल टेक कंपनी ने भरा DRHP