नोएडा, 31 अक्टूबर . नोएडा के थाना साइबर क्राइम की Police ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का लालच देकर 3 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजीव वर्मा और उमा शंकर, दोनों निवासी इंदौर, Madhya Pradesh के रूप में हुई है. Police ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन बरामद किए.
Police के अनुसार, यह मामला 12 जून 2025 का है, जब नोएडा सेक्टर-27 निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताकर उसे शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया. झांसे में आकर पीड़ित ने कुल 3,26,00,000 रुपए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए. बाद में जब संपर्क टूट गया, तब उसे ठगी का एहसास हुआ.
शिकायत के आधार पर Police ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कराया. जांच के दौरान साक्ष्य संकलन और स्थानीय खुफिया इनपुट के आधार पर Police टीम ने Thursday को Madhya Pradesh के इंदौर में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी राजीव वर्मा ने Police पूछताछ में बताया कि वह पहले मोबाइल मार्केटिंग का काम करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने दोस्त उमा शंकर के कहने पर अपने नाम से एक करंट बैंक खाता खुलवाया और उसे सौंप दिया. इसके बदले उसे 50,000 रुपए मिले. वहीं, उमा शंकर से पूछताछ में पता चला कि वह टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जुड़ा था, जहां उसे बैंक खातों की आवश्यकता बताई जाती थी. वह कमीशन लेकर बैंक खाते उपलब्ध कराता था, जिनका उपयोग ठगी में किया जाता था.
Police के अनुसार, राजीव वर्मा के खाते से लगभग 10 लाख रुपए ठगी के पाए गए हैं, जबकि उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में एनसीआरपी पोर्टल पर 16 शिकायतें दर्ज हैं. इस मामले में Police पहले ही 12 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. साइबर जागरूकता के लिए Police ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था को अपना आधार कार्ड, पैन नंबर या बैंक खाता जानकारी न दें. किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

कुंभ मासिक राशिफल नवंबर 2025 : करियर में नई राहें खुलेंगी, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी

दिल्ली में आज से इन गाड़ियों की एंट्री बैन, जानें आखिर क्यों लेना पड़ा ये सख्त फैसला

'उसके हाथ अकड़ गए, आंखें चौंधियां...', सतीश शाह की प्रार्थना सभा में पत्नी मधु ने किया दिल दहला देने वाला सवाल

तेज रफ्तार ऑटो ने अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर को मारी टक्कर, वाराणसी रेफर

देवउठनी एकादशी आज : भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागेंगे, ये है व्रत, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त




