मुंबई, 24 अप्रैल .पहलगाम आतंकी हमले को अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया है. अभिनेता ने कहा कि कश्मीर भारत में है और भारत में ही रहेगा.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और घिनौना करार देते हुए लिखा, “जो खुद का बचाव नहीं कर सकते थे, उन निर्दोष लोगों पर हमला कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य है.“
अभिनेता ने आगे कहा, “सोचिए कि आपके परिवार का कोई व्यक्ति खुशियां मनाने के लिए छुट्टी पर जाता है और कभी वापस नहीं आता, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह धर्म विशेष से है! ऐसा नुकसान सहने वाले दुखी परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. उन कायरों के लिए आइए रिकॉर्ड को फिर से ऑन करें, ‘कश्मीर भारत में है और हमेशा रहेगा. इसमें कुछ भी बदलाव नहीं होगा.’
वहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”घटना के बाद से हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है. ऐसे समय में हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए. शांति के लिए आवाज उठानी चाहिए. हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. न्याय की जीत होनी चाहिए. आइए हम सब एक साथ आएं और कहें, बहुत हो गया. नफरत को हम अपने समाज को तोड़ने नहीं देंगे. अब हम चुप नहीं रहेंगे.”
सिंगर श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ”मैं पहलगाम के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती. उस खामोशी के बारे में जो अराजकता के बाद आई होगी. उन परिवारों के बारे में जिनकी दुनिया फिर कभी पहले जैसी नहीं होगी. मेरे दिमाग में यही चल रहा है. यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि ऐसे सुंदर, शांतिपूर्ण स्थान पर भी लोगों की जान चली गई, जिनका हिंसा से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी वे इसके शिकार बन गए. यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर चोट है.”
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
गृह कलह से तंग अधेड़ ने की आत्महत्या
“मैंने अपनी वर्जिनिटी एक फिल्म स्टार को 18 करोड़ रुपये में बेच दी”, साल की युवती का सनसनीखेज दावा ♩ ♩♩
फ्रांस: स्कूल में छात्रों पर चाकू से हमला, 1 की मौत और 3 घायल
हाथरस में पुलिस मुठभेड़, दो इनामी लुटेरों को लगी गोली
राजस्थान रॉयल्स ने हारा लगातार तीसरा करीबी मैच, आईपीएल में हार के मामले में अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी