बीजिंग, 21 जुलाई . चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन द्वारा Monday को जारी की गई जानकारी के अनुसार, जून में पूरे समाज में 8 खरब 67 अरब किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली का प्रयोग किया गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.4% की वृद्धि रही.
जून में, प्राथमिक उद्योग ने 13 अरब 30 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली की खपत की जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 4.9% की वृद्धि है.
द्वितीयक उद्योग ने 5 खरब 48 अरब 80 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली की खपत की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.2% की वृद्धि है और तृतीयक उद्योग ने 1 खरब 75 अरब 80 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली की खपत की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 9.0% की वृद्धि है.
शहरी और ग्रामीण निवासियों ने 1 खरब 29 अरब 10 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली का प्रयोग किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 10.8% की वृद्धि रही.
जनवरी से जून तक, पूरे समाज की कुल बिजली खपत 48 खरब 41 अरब 80 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.7% की वृद्धि है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन : जून में कुल बिजली खपत में 5.4% की वृद्धि appeared first on indias news.
You may also like
राजगढ़ःकामिका एकादशी पर बाबा खाटू श्याम मंदिर पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
पचमढ़ीः तीन दिन में एक लाख श्रद्धालु बने पवित्र नागद्वारी यात्रा के साक्षी
शराब पीने के बाद सिर फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत`
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनर्थ`
पहले पत्नी को नशा दिया, फिर चालू किया कैमरा और बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानी`