मुंबई, 3 जुलाई . एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने अपने बेटे अव्यान के साथ बिताए खास पलों के बारे में बात की. अक्षय ने बताया कि उनके लिए अपने बेटे को बास्केटबॉल सिखाना केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक खास बंधन का जरिया है, जो उन्हें और अव्यान को हर दिन करीब लाता है.
अक्षय ने बताया कि बास्केटबॉल उनके जीवन का हमेशा से खास हिस्सा रहा है. अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ प्रतिदिन बास्केटबॉल खेलते थे. दोस्तों के साथ बिताई उन यादों का उनके दिल में खास स्थान है. खास बात है कि अक्षय का बेटा भी बास्केटबॉल में रुचि ले रहा है, जिसे देखकर वह खुश हैं.
अक्षय ने कहा, “अव्यान एनर्जेटिक और जिंदादिल बच्चा है. जब हम एक साथ कोर्ट पर खेलते हैं, तो यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि हमारे बीच का एक खास रिश्ता बन जाता है. मैं चाहता हूं कि वह भी इस खेल से उसी तरह प्यार करे, जैसे मैं करता हूं.”
अमेरिका में पले-बढ़े अक्षय के लिए बास्केटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक पैशन है. अक्षय का मानना है कि बास्केटबॉल के जरिए न केवल खेल की तकनीक, बल्कि इसके मूल्य जैसे अनुशासन और टीमवर्क भी बच्चों तक पहुंचाए जा सकते हैं. व्यस्त शेड्यूल के बावजूद अक्षय अपने बेटे के साथ कोर्ट पर समय बिताने का मौका नहीं छोड़ते.
अक्षय ने यह भी कहा कि वह अव्यान की बास्केटबॉल में बढ़ती रुचि को देखकर भारत में इस खेल को और लोकप्रिय बनाना चाहते हैं. उनका मानना है कि बच्चों को अलग-अलग खेलों से जोड़ने से नई संभावनाएं खुलती हैं. वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा माता-पिता अपने बच्चों को बास्केटबॉल जैसे खेलों के लिए प्रोत्साहित करें.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इसके अलावा, उनके पास ‘टॉक्सिक’ फिल्म भी है, जिसमें वह यश और कियारा आडवाणी के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे.
–
एमटी/केआर
You may also like
झारखंड के हजारीबाग में ज्वेलर्स पर फायरिंग और कारोबारियों को धमकी देने वाले नौ अपराधी गिरफ्तार
अर्जुन दास को पसंद आया 'हरी हर वीरा मल्लू' का ट्रेलर, की पवन कल्याण की तारीफ
पशुपालन मंत्री का आवास घेरने का प्रयास, पशु मित्रों ने उठायी आवाज
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना की संसद को संबोधित किया, भारत को बताया दुनिया की प्रगति का आधार स्तंभ
किसानों के लिए राहत की खबर! सीकर जिले के 2.72 लाख किसानों के खातों में आएगी सम्मान निधि, सबसे ज्यादा लाभार्थी लक्ष्मणगढ़ तहसील से