Mumbai , 21 सितंबर . मशहूर गायक शान ने हिंदी सिनेमा के महान गायक किशोर कुमार को समर्पित एक विशेष संगीत कार्यक्रम ‘फॉरएवर किशोर शान से’ के जरिए लोगों का हाल ही में खूब मनोरंजन किया. इसके जरिए दर्शक किशोर दा की यादों में खो गए.
इस कार्यक्रम से पहले शान ने से बात की. शान ने बताया कि लाइव सिंगिंग और स्टूडियो रिकॉर्डिंग दोनों ही गायक के करियर को आगे ले जाने में अहम योगदान देते हैं. सिंगर ने दोनों के बीच का फर्क भी बताया.
शान ने से कहा, “दोनों का अपना अलग आकर्षण है. जब आप कोई गाना बना रहे होते हैं, तो उस समय आप जानते हैं कि आप पहली बार गा रहे हैं. जब गाना आपकी आवाज में आता है, तो यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. आप इसे इस तरह गाते हैं कि यह गाना लंबे समय तक चलता है. इसे लोग 10, 15 या 20 साल बाद भी सुनेंगे, इसलिए यह एक अलग तरह की चुनौती है. इसका एक अलग तरह का आनंद होता है. वहीं, लाइव सिंगिंग में आपको सिर्फ एक ही मौका मिलता है. आप जो कर रहे हैं, उससे पीछे नहीं हट सकते और साथ ही अपने दर्शकों से जुड़ना भी होता है.
उन्होंने आगे कहा, “जैसा कि इस शो में है, हमने काफी योजनाएं बनाई हैं. लाइव शो के दौरान, जब आप परफॉर्म करते हैं, तो कुछ चीजें दर्शकों को पसंद आती हैं, इसलिए हम उन्हें बढ़ाते हैं, जबकि कुछ बातें उतनी पसंद नहीं आतीं, इसलिए हम उन्हें थोड़ा कम कर देते हैं क्योंकि हमें दर्शकों से जुड़ना होता है. आप उस कनेक्शन को एक पल के लिए भी नहीं खो सकते. यह सब बहुत अच्छी तरह से क्यूरेट किया गया है, अच्छी तरह से प्लान किया गया है. किसी खास गाने के बाद कौन सा गाना आएगा? उसका स्केल क्या होगा? यह सब अच्छे से प्लान किया गया है.”
एनआर टैलेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट की नम्रता गुप्ता खान और रब्बानी मुस्तफा खान ने शान के कार्यक्रम ‘फॉरएवर किशोर शान से’ को प्रस्तुत किया था. इसे 19 सितंबर को Mumbai के बीकेसी कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
आज वृश्चिक राशि में धन की बरसात? 26 सितंबर का राशिफल पढ़कर चौंक जाएंगे!
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर, फाइनल में बनाई जगह
ओडिशा: एसी-एसटी योजनाओं में घोटाले का आरोप, कांग्रेस नेता राम चंद्र कदम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
लखपति हैं इस गौशाला की 28` गायें बैंक में है 1-1 लाख की एफडी जाने कैसे अमीर बनी
भाजपा में नवीनीकरण होता रहता है, नित नए रक्त को मिलता है अवसर: महेंद्र नाथ पांडेय