New Delhi, 13 जुलाई . दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष बडोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपना जलवा बिखेर चुके हैं.
आयुष बडोनी ने डीपीएल-2024 में बतौर कप्तान साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए आठ मुकाबलों में 58 की औसत के साथ कुल 522 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले. बडोनी डीपीएल-2024 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर रहे.
आयुष बडोनी ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में 55 गेंदों का सामना करते हुए 165 रन कूट दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 19 छक्के और आठ चौके निकले.
इस पारी में आयुष बडोनी ने सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के साथ दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की. प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों में 10 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 120 रन बनाए.
आयुष बडोनी की इसी पारी के दम पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवरों के खेल में 308/5 का स्कोर खड़ा किया. टीम ने 112 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
आयुष बडोनी डीपीएल से पहले आईपीएल में डेब्यू कर चुके थे.
साल 2022 में, आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले आयुष ने अब तक 56 मैच खेले, जिसकी 46 पारियों में 26.75 की औसत के साथ 963 रन जोड़ चुके हैं. इस लीग में उनके नाम छह अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने आईपीएल में 38 छक्के और 73 चौके भी लगाए हैं.
आयुष बडोनी का कद जितना छोटा है, बल्लेबाजी का अंदाज उतना ही आक्रामक है. वह एक उपयोगी ऑफ-स्पिनर भी हैं.
आयुष बडोनी प्रसिद्ध ‘सोनेट क्रिकेट क्लब’ से निकले हैं, जिसने देश को ऋषभ पंत और शिखर धवन जैसे बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिए हैं.
आयुष बडोनी आज 25 साल के हैं. वह अंडर-19 क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं, लेकिन दिल्ली की टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. आईपीएल ने ही उन्हें बड़ा मौका दिया, जिसे आयुष ने बखूबी भुनाया. साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में उन्हें शामिल किया गया.
आयुष बडोनी 28 मार्च को अपने डेब्यू आईपीएल मैच में जिस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे, उस वक्त तक एलएसजी की टीम 29 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी.
यहां से आयुष बडोनी ने 41 गेंदों में 54 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला, हालांकि एलएसजी की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह मुकाबला पांच विकेट से गंवा बैठी. आयुष की इस पारी को देखते हुए एलएसजी के तत्कालीन कप्तान केएल राहुल ने उन्हें बेबी एबी (डिविलियर्स) तक बता दिया था, जो ‘360 डिग्री’ शॉट खेल सकते हैं.
इसके बाद बडोनी का करियर लगातार बेहतर होता गया. आयुष बडोनी 2024 तक घरेलू सर्किट में दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम की कमान सौंपी गई. 2025 के आईपीएल सीजन में, बडोनी एलएसजी के पांच रिटेंशन में से एक थे.
आयुष बडोनी ने अपने करियर में 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 21 पारियों में 55.94 की औसत के साथ 1,063 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और इतने ही अर्धशतक निकले हैं. आयुष फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.
वहीं, 18 लिस्ट-ए मुकाबलों में आयुष बडोनी ने एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 540 रन जोड़े हैं. यहां उनका औसत 38.57 रहा है.
टी20 क्रिकेट की बात करें, तो आयुष बडोनी 89 मुकाबलों की 72 पारियों में 29.84 की औसत के साथ 1,582 रन बनाए हैं, जिसमें नौ अर्धशतक भी हैं.
आयुष बडोनी के यह आंकड़े साबित करते हैं कि इस खिलाड़ी में टीम इंडिया की ओर से खेलने की काबिलियत है. उम्मीद है कि आयुष डीपीएल-2025 में एक बार फिर अपनी चमक बिखेरते हुए टीम इंडिया के दरवाजे पर अपनी दस्तक दे सकते हैं.
–
आरएसजी
The post आयुष बडोनी : टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक देता ‘360 डिग्री’ शॉट खेलने वाला बल्लेबाज first appeared on indias news.
You may also like
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान
बिहार में लड़की की किडनैपिंग की FIR पर नया मोड़: खुद को बताया बालिग