मेष (Aries):
कर्ज और रोगों से राहत मिल सकती है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. संपत्ति, वाहन और आवास से जुड़े लाभ मिल सकते हैं. आर्थिक स्थितियां बेहतर होंगी, लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे.
शुभांक: 2, 4, 6
वृषभ (Taurus):
कुछ कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन यात्रा से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. मेल-मिलाप से कार्य सिद्ध होंगे. आर्थिक चिंताएं कम होंगी और घर का सहयोग मिलेगा.
शुभांक: 3, 4, 5
मिथुन (Gemini):
व्यापार में सुधार के संकेत हैं. नौकरी में पदोन्नति संभव है. मित्रों से सतर्क रहें. शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. धार्मिक यात्रा का योग है.
शुभांक: 2, 4, 5
कर्क (Cancer):
स्वास्थ्य पर ध्यान दें, खान-पान में संयम रखें. संतान पक्ष से कष्ट और मानसिक चिंता रह सकती है. कार्यक्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है. संतोष से सफलता संभव है.
शुभांक: 4, 6, 7
सिंह (Leo):
महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करें. आय और व्यय में संतुलन बना रहेगा. अटके हुए कार्यों में गति आएगी. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि संभव है.
शुभांक: 4, 6, 8
कन्या (Virgo):
शैक्षणिक कार्य आसानी से पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार में सफलता मिलेगी. बुरी संगति से बचें और नौकरी में सतर्क रहें. धार्मिक यात्रा संभव है.
शुभांक: 2, 5, 7
तुला (Libra):
सुबह से ही दिन शुभ रहेगा. सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान बढ़ेगा. जरूरी कार्य पूरे होंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी और लाभदायक कार्यों के अवसर प्राप्त होंगे.
शुभांक: 3, 5, 7
वृश्चिक (Scorpio):
दिन हर्ष और उल्लास से भरा रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार और कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी. ज्ञान और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. सज्जनों का साथ मिलेगा.
शुभांक: 2, 4, 6
धनु (Sagittarius):
स्त्री और संतान पक्ष से सहयोग मिलेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आशाओं से प्रेरणा मिलेगी. नए अवसर लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.
शुभांक: 4, 6, 8
मकर (Capricorn):
सभा-संमेलनों में मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक चिंता हो सकती है, परंतु धार्मिक प्रवृत्तियों में वृद्धि होगी. लाभकारी प्रयास सफल होंगे.
शुभांक: 6, 7, 9
कुंभ (Aquarius):
दिन खर्चीला और दिखावटी रहेगा. वरिष्ठों से टकराव की संभावना है. बोलचाल में संयम रखें. आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी और भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा.
शुभांक: 3, 5, 7
मीन (Pisces):
अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे. व्यवसायिक उन्नति होगी. कार्य की व्यस्तता से आराम प्रभावित हो सकता है. रुका हुआ लाभ मिल सकता है.
शुभांक: 2, 4, 6
The post 11 जुलाई 2025 का राशिफल: जानें आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा first appeared on indias news.
You may also like
ओसवाल पंप्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, मुनाफा 20 प्रतिशत से अधिक गिरा
जन सुरक्षा विधेयक के जरिए सरकार जनता की आवाज दबा रही है : विजय वडेट्टीवार
BH Number- क्या गाड़ी पर BH Series नंबर प्लेट चाहिए, जानिए इसका प्रोसेस
Aankhon Ki Gustaakhiyan: A Love Story with Blindfolded Expectations
Investment Tips- क्या आपको बनना हैं करोड़पति, जानिए इन्वेस्टमेंट प्लान