Ahmedabad, 23 जुलाई . गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आतंकियों को गिरफ्तार किया. चार आतंकियों में से दो गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा (यूपी) से गिरफ्तार किए गए हैं. आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.
गुजरात एटीएस ने Ahmedabad में एक बड़े आतंकवाद रोधी अभियान में आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईए) से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएस की टीम चारों आतंकियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच पड़ताल जारी है.
आतंकियों की पहचान मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी फरासखाना, दिल्ली, मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद रईस निवासी फतेहवाड़ी, Ahmedabad, सेफुल्ला कुरेशी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी भोईवाडा, मोडासा और जीशान अली पुत्र आसिफ अली निवासी नोएडा सेक्टर 63, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने Tuesday को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान आकाशदीप के रूप में हुई. दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से यह गिरफ्तारी की.
22 वर्षीय आकाशदीप अमृतसर का रहने वाला है. आरोप है कि पंजाब के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक के समय आकाशदीप ने हमलावरों को लॉजिस्टिक मदद मुहैया करवाई थी. उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है. स्पेशल सेल के मुताबिक, आकाशदीप सोशल मीडिया के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकियों के संपर्क में था.
–
डीकेपी/
The post गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता, अलकायदा के चार आतंकियों को किया गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
गूगल सीईओ Sundar Pichai की नेटवर्थ में आई तेजी, बिलियनेयर्स लिस्ट में हुए शामिल, जानें क्या है कारण
Video: सड़क पर हो रही थी दो घोड़ों की लड़ाई, लड़ते लड़ते ई-रिक्शा में जा फंसा उनमे से एक, जानें फिर क्या हुआ
UP: आठ माह के बच्चे को उल्टा लटाकर पूरे गांव में घूमता रहा पिता, पहले पत्नी के साथ सड़क पर किया ये गंदा काम, शर्म के मारे....
जेपीएससी सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी, पुलिस सेवा में आशीष और प्रशासनिक में अभय बने टॉपर
गर्भवती ˏ मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था