New Delhi, 13 अक्टूबर . कांग्रेस नेता उदित राज ने Monday को कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की सोच को तालिबानी जैसा बताया था.
इस पर समाचार एजेंसी से बातचीत में उदित राज ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात में किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और तालिबानी एक-दूसरे के पूरक हैं. दोनों में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों ने देखा कि जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री India में आए, तो कैसे उनकी तालिबानी सोच उभरकर सामने आई. तालिबानी विदेश मंत्री के सामने किसी भी महिला पत्रकार को आगे आने की इजाजत नहीं दी गई. ऐसी स्थिति में आप लोग तालिबानी सोच का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी इसी तरह की विचारधारा से ग्रसित हैं. ऐसी स्थिति में इस सवाल का उठना लाजमी है कि क्या ऐसे संगठन को मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार किया जा सकता है. ऐसे संगठन हमेशा से ही आधुनिकता के खिलाफ रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि तालिबानी राज में जिस तरह का अशोभनीय व्यवहार महिलाओं के साथ किया जाता है, ऐसी सोच और विचारधारा का आरएसएस ने समर्थन किया है. ऐसी स्थिति में आप लोग ऐसे लोगों से प्रगतिशील मानसिकता की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. ऐसे लोग हमेशा से ही आधुनिकता के विरोधी रहे हैं.
उन्होंने आरएसएस को एक महिला विरोधी पार्टी करार दिया और कहा कि आज तक इस संगठन में किसी महिला को सर्वोच्च कमान दी गई है. ऐसी स्थिति में आप लोग सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह लोग किसी भी कीमत पर किसी महिला की प्रगति को स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
साथ ही, उन्होंने दक्षिण India को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दक्षिण India के राज्यों में दो मुद्दों को लेकर चर्चा का बाजार गुलजार है. पहला तो हिंदी भाषा. दक्षिण के सूबों में हिंदी भाषा को लेकर विवाद का सिलसिला कई दफा देखने को मिल चुका है. इसके अलावा, दक्षिण India के लोगों की एक शिकायत है कि हमारे राज्य अत्याधिक कमाई करके केंद्र Government को देते है. लेकिन, इसके एवज में हमें क्या प्राप्त होता है. इस पर विचार करने की आवश्यकता है. दक्षिण India के सूबों का यह कहना है कि हम ही सबसे ज्यादा कमाई करके केंद्र को देते हैं. लेकिन, हमारी कमाई का एक बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को उनके विकास के लिए आवंटित कर दिया जाता है. इसे लेकर भी दक्षिण के सूबों में लोगों के बीच में विरोध के स्वर देखने को मिलते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “जब केंद्र में भाजपा की Government आई है, तब उत्तर India और दक्षिण India के बीच में कई मुद्दों को लेकर विवाद देखने को मिला है. हमारे बीच में उत्तर और दक्षिण India के बीच में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. इसका असर सीधे तौर पर देश के विकास पर पड़ेगा. दक्षिण India के सूबे विज्ञान और तकनीक के मामले में आगे बढ़े हैं. इस वजह से श्रमिकों की गरिमा भी बढ़ी.”
उन्होंने कहा कि दक्षिण India के राज्यों में शिक्षा की स्थिति काफी बेहतर है. इस वजह से वहां की आर्थिक दशा भी बेहतर है. ऐसा वहां पर सामाजिक सुधार की वजह से हुआ है. सबसे पहले दक्षिण India में ही आरक्षण दिया गया है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
न्याय अब वर्षों नहीं, समयबद्ध रूप से मिलेगा: शाह
IPL 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन 5 सितारों पर लगा सकती है बड़ा दांव
हजारीबाग शहर की जर्जर सड़कों पर विरोध जताने के लिए हल-बैल लेकर उतरे भाजपा विधायक
शोर्ना अख्तर की तूफानी फिफ्टी से बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 233 रन का लक्ष्य
त्योहार पर रेलवे प्रशासन ने सुनिश्चित की व्यवस्थाएं