चाईबासा, 7 सितंबर . झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 लाख रुपए के इनामी माओवादी को मार गिराया गया. अधिकारियों ने Sunday को इसकी पुष्टि की.
पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सरंडा जंगल में यह मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने अमित हासदा उर्फ आप्तन को मार गिराया. पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने यह जानकारी दी.
घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद किए गए. मुठभेड़ के बाद, सुरक्षाकर्मियों ने जंगल में अन्य माओवादी ठिकानों का पता लगाने के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अभी जांच जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है.
यह घटना झारखंड के पालामू जिले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के माओवादियों के साथ हुई हिंसक गोलीबारी के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए थे और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था.
3 सितंबर को लगभग 1 से 1:30 बजे के बीच मनातू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के घने केदल जंगल में यह गोलीबारी हुई. उस समय सुरक्षाकर्मी खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.
अधिकारियों के अनुसार, 3 सितंबर को यह ऑपरेशन तब शुरू किया गया था जब यह जानकारी मिली थी कि टीएसपीसी का खूंखार जोनल कमांडर शशि कांत गंजू, जिस पर 10 लाख रुपए का इनाम है, कर्मो त्योहार के दौरान अपने पैतृक गांव केदल जा सकता है.
सुरक्षा बल जब आगे बढ़े तो, गंजू और उसके साथियों ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे दोनों ओर से भारी गोलीबारी होने लगी.
मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को तुरंत डालटनगंज के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.
जान गंवाने वाले जवानों की पहचान संतन कुमार और सुनील राम के रूप में हुई. इनमें से एक पलामू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बॉडीगार्ड था.
–
पीएसके
You may also like
महिया गांव में सकतपुर थाना की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट
TLSPRB Recruitment 2025: 1743 ड्राइवर और श्रमिक पदों पर निकली भर्ती, चेक करें डिटेल्स
बागोड़ा थाना का (ASI) कल्याण सिंह 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Rajasthan: अब सांसद राजकुमार रोत को मिली जान से मारने की धमकी, मारने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की
'दो दूनी चार' के 15 साल पूरे, नीतू कपूर ने पोस्ट कर जताई खुशी