बीजिंग, 13 मई . चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोगो को सार्वजनिक रूप से जारी किया.
लोगो में लंबी दीवार, एक जैतून की शाखा, महिमा, संख्या “80” और समय “1945-2025” शामिल हैं.
लंबी दीवार युद्ध लड़ने के लिए पूरे देश के एकजुट प्रयासों का प्रतीक है.
जैतून की शाखा इस बात का प्रतीक है कि चीनी लोगों ने प्रतिरोध के कठिन युद्ध के बाद विजय प्राप्त कर शांति प्राप्त की. इसका यह भी अर्थ है कि चीनी लोगों को शांति को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने के लिए विभिन्न देशों के लोगों के साथ एकजुट होना चाहिए.
गौरव से घिरा विजय द्वार इस बात का प्रतीक है कि जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की जीत, बुराई पर न्याय की, अंधकार पर प्रकाश की तथा प्रतिक्रिया पर प्रगति की महान विजय थी. इसका तात्पर्य यह है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मजबूत नेतृत्व में चीनी राष्ट्र के महान कायाकल्प की संभावनाएं अत्यंत उज्ज्वल हैं.
इस लोगो का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों और विभागों में जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी लोगों के प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों, बड़े पैमाने पर थीम प्रचार और शिक्षा गतिविधियों और संबंधित विदेशी मामलों की गतिविधियों के लिए आपूर्ति के उत्पादन के पर्यावरण लेआउट में किया जा सकता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाजः उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा
भारत-पाक तनाव के बीच दोनों देशों के मंत्री काठमांडू में होंगे आमने-सामने
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार