कन्नौज, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किसान अब पारंपरिक फसलों से हटकर गुलाब की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. India Government के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के सहयोग से शुरू की गई इस पहल ने न केवल किसानों की आमदनी बढ़ाई है, बल्कि कन्नौज के प्रसिद्ध इत्र उद्योग को भी नई ऊर्जा दी है.
India की ‘इत्र राजधानी’ के रूप में मशहूर कन्नौज की मिट्टी और जलवायु गुलाब की खेती के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है. यही कारण है कि अब बड़ी संख्या में किसान गेहूं और धान जैसी पारंपरिक फसलों के बजाय गुलाब और बेला जैसे फूलों की खेती करने लगे हैं.
इन फूलों का उपयोग इत्र, अत्तर और अन्य सुगंधित उत्पादों के निर्माण में किया जाता है. यहां के किसानों का कहना है कि पारंपरिक खेती के मुकाबले गुलाब की खेती से अधिक आमदनी हो रही है.
कन्नौज के किसान राहुल कुशवाहा ने से विशेष बातचीत में बताया, “हम लंबे समय से गुलाब की खेती कर रहे हैं. पहले पारंपरिक फसलों से जो आय होती थी, वह सीमित थी, लेकिन गुलाब की खेती ने हमारी आमदनी लगभग दोगुनी कर दी है. इसकी लागत कम और मुनाफा ज्यादा है. सबसे बड़ी बात यह है कि बाजार में इसकी मांग सालभर बनी रहती है.”
उन्होंने बताया कि केंद्र Government की मदद से किसानों को एडवांस में वित्तीय सहायता मिल जाती है, जिससे बीज, सिंचाई और देखरेख की लागत आसानी से पूरी हो जाती है. इससे किसानों को खेती में स्थिरता और आर्थिक सुरक्षा दोनों मिलती हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो गुलाब की खेती से जहां किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है, वहीं स्थानीय इत्र उद्योग को भी निरंतर कच्चा माल उपलब्ध हो रहा है. इससे न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं, बल्कि कन्नौज की पारंपरिक सुगंधित पहचान को भी और मजबूती मिली है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
7 बार MLA, 2 बार CM, और एक बार सिर्फ 6 दिन के लिए... गोवा ने आज अपना एक बड़ा नेता खो दिया
तमिलनाडु में भारी बारिश: 12 जिलों के लिए अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज ओरछा में श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन करेंगे, सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री आज चंपावत में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में करेंगे प्रतिभाग
जैसलमेर बस अग्निकांड: 20 लोगों की मौत, घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM भजनलाल शर्मा