New Delhi, 3 अक्टूबर . भारतीय रिटेल रियल एस्टेट सेक्टर में इंस्टीट्यूशनल प्लेयर की बढ़ती भागीदारी के साथ, देश भर में 650 संचालित मॉल में से लगभग 30-35 प्रतिशत अब इंस्टीट्यूशनल ग्रेड के हैं. यह जानकारी Friday को आई एक रिपोर्ट में दी गई.
इस सेक्टर का तीव्र विकास खंडित और क्वांटिटी-ड्रिवन ग्रोथ से क्वालिटी और इंस्टीट्यूशनल कंसोलिडेशन ओर एक बड़े परिवर्तन की गाथा है.
एनारॉक रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, “टॉप सात शहरों में 2015 में इंवेट्री का 22 प्रतिशत ग्रेड ए मॉल थे, जो 2027 तक बढ़कर 60 प्रतिशत होने का अनुमान है. इस बीच, वेकेंसी 19 प्रतिशत से घटकर लगभग 9 प्रतिशत हो गई है. यह क्वालिटी और मांग में सुधार का एक बड़ा संकेत है.”
रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेंड टॉप प्लेयर्स में सबसे अधिक दिखाई देता है, जिनके पास कुल मिलाकर 34 मिलियन स्क्वायर फीट में 58 मॉल हैं और अगले 3-5 वर्षों में 42.5 मिलियन वर्ग फुट से अधिक प्राइम रिटेल स्पेस वाले 45 नए मॉल पाइपलाइन में हैं.
एनारॉक रिटेल के सीईओ और एमडी अनुज केजरीवाल ने कहा, “इंस्टीट्यूशनल निवेश मेट्रो शहरों से बाहर दूसरे शहरों में तेजी से फैल रहा है. संगठित रिटेल के लिए चंडीगढ़, इंदौर, सूरत, भुवनेश्वर और कोयंबटूर नए ग्रोथ सेंटर हैं, जहां हाइली एस्पिरेशनल आबादी है और परचेसिंग पावर बढ़ रही है.”
उन्होंने कहा कि भारतीय रिटेल इंडस्ट्री में बदलाव की वजह उपभोक्ताओं की बदलती उम्मीदें और ग्लोबल ब्रांड्स की स्टैंडर्ड और बेहतर अनुभव वाले स्पेस की पसंद है.
हालांकि, ग्रोथ इंस्टीट्यूशनल निवेश पर भी निर्भर करती है, जिसका मतलब है कि मॉल एसेट को प्राइवेट इक्विटी और आरईआईटी निवेशकों के लिए भी आकर्षक होना चाहिए.
तेज बदलाव के बावजूद भी India अभी विकसित अर्थव्यवस्थाओं से पीछे है, क्योंकि देश के पास केवल 110 मिलियन वर्ग फुट का क्वालिटी रिटेल स्टॉक है, जबकि अमेरिका में 700 मिलियन वर्ग फुट से अधिक और चीन में 400 मिलियन वर्ग फुट से अधिक क्वालिटी रिटेल स्टॉक है, जहां मॉल एसेट लगभग पूरी तरह से इंस्टीट्यूशनल स्वामित्व वाले हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि India का लगातार शहरीकरण और ग्रेड ए मॉल में प्रति माह प्रति वर्ग फुट 1,200-1,600 रुपए की रिटेल बिक्री उत्पादकता देश की विकास क्षमता को दर्शाती है.
–
एसकेटी/
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम की ट्रेनिंग सेशन में हड़कंप, ग्राउंड में घुसा सांप
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए` के दांव में लगा दी पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि` उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
उदयपुर में आज 4 अक्टूबर को कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद, जानें पूरा शेड्यूल
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत` से` सांप` का जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य