नई दिल्ली, 9 मई . पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमले की कोशिश जारी है, लेकिन भारतीय सेना की तरफ से भी पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक दावों के साथ पोस्ट भी शेयर किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक पोस्ट में दावा किया गया कि जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट हुआ है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट के पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है. पीआईबी के फैक्ट चेक में पुष्टि हुई है कि जिस तस्वीर को जम्मू एयरफोर्स बेस का बताया जा रहा है, वह तस्वीर साल 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट की है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया, “भारत में जम्मू एयरफोर्स बेस पर कई विस्फोटों के झूठे दावों के साथ एक पुरानी तस्वीर प्रसारित की जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेक में पता चला है कि यह तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोट की है. उस समय की एक रिपोर्ट का लिंक भी शेयर किया गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “गलत सूचना के झांसे में न आएं. शेयर करने से पहले हमेशा पुष्टि करें.”
इससे पहले, पीआईबी फैक्ट चेक ने पाकिस्तान द्वारा गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमले की झूठी खबरों का भी खंडन किया था.
पीआईबी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ खूब वायरल हो रही है कि गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ है. लेकिन, यह इससे जुड़ा हुआ वीडियो नहीं है. यह वीडियो तेल टैंकर विस्फोट को दर्शा रहा है और 7 जुलाई 2021 की है. इस वीडियो को शेयर न करें.
पीआईबी फैक्ट चेक में एक और वीडियो के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह जालंधर पर ड्रोन स्ट्राइक का वीडियो है. जबकि यह वीडियो फॉर्म फायर का है. इस वीडियो को शेयर न करने की अपील की गई है.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
शमिता शेट्टी ने कसरत करती वीडियो की शेयर, बोलीं- 'यह कितना अच्छा लग रहा है!'
एल्विश यादव केस : चार्जशीट और समन आदेश को रद्द करने की मांग, आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
डीजीएमओ वार्ता से पहले संदीप दीक्षित की राय, 'पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं, सीजफायर से लंबा हल निकलना चाहिए'
दहशगर्दी के मुखिया को पाक बता रहा था मासूम मौलवी, अब्दुर रऊफ की ID से ही खुल गई पोल