सतना, 7 अगस्त . छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने किसानों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए उनकी उन्नति को राष्ट्रीय समृद्धि का आधार करार दिया.
उन्होंने मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में लगातार ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जारी की गई, जिससे देशभर के करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिला है.
मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “किसानों की उन्नति ही देश की आर्थिक समृद्धि का आधार है. हमारे किसान जितने सशक्त और समृद्ध होंगे, उतनी ही मजबूत हमारी जीडीपी होगी.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां और योजनाएं किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इन नीतियों के कारण ही किसानों की आय में वृद्धि हुई और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है.
केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों की सराहना करते हुए कहा, “जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की बागडोर संभाली थी, तब भारत की जीडीपी वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान पर थी. उनकी नीतियों और सुधारों के परिणामस्वरूप आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.”
उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी, जिससे वैश्विक मंच पर देश का कद और ऊंचा होगा.
मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि State government ने किसानों को उन्नत बीज, सस्ते ऋण और आधुनिक कृषि तकनीकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. इसके अतिरिक्त, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और फसल बीमा जैसी योजनाओं ने किसानों को जोखिमों से सुरक्षा प्रदान की है.
केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र और State government किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे नई तकनीकों और योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि उनकी उत्पादकता एवं आय में और वृद्धि हो. मोदी सरकार की नीतियों और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से न सिर्फ किसानों का भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति भी अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ेगी.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद का सफाया हो रहा है. हमारी सरकार नक्सलवाद को पूरे देश से खत्म करने के लिए संकल्पित है. नक्सल से किसी ने अपने भाई को खोया तो किसी ने अपने पति को और यह दौर लंबे समय तक चला. इस त्रासदी को सभी लोगों ने झेला. नक्सलियों ने मेरे छोटे भाई की हत्या कर दी. अब नक्सलवाद से मुक्ति का सपना साकार हो रहा है. 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा.
–
एकेएस/डीकेपी
The post मोदी सरकार ने किसानों के हित में लिए ऐतिहासिक निर्णय: केदार कश्यप appeared first on indias news.
You may also like
'छावा' मेरे दिल के बेहद करीब साहस और गौरव की यात्रा : विक्की कौशल
जिनका वोट बैंक जब्त, वही चोरी का आरोप लगाएंगे : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Travel Tips: आप भी जा सकते हैं भाई बहनों के साथ में घूमने के लिए इन खूबसूरत सी जगहों पर
पीएम मोदी SCO बैठक में होंगे शामिल, खबर सुनते ही खुश हो गया चीन, जिनपिंग के भोंपू ने शुरू कर दी भारत की तारीफ
दीर्घायु के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा के अनोखे उपाय