जम्मू कश्मीर, 16 अक्टूबर . हाल ही में भारतीय सेना की ओर से Pakistan के खिलाफ किए गए सफल सैन्य हवाई अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का रंग अब दीपावली के पर्व पर भी देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन की ‘उम्मीद स्कीम’ से जुड़ी महिलाएं इस ऑपरेशन से प्रेरित होकर विशेष प्रकार के दीपक बना रही हैं, जो न केवल पर्व की रौनक बढ़ाएंगे, बल्कि देशभक्ति का संदेश भी देंगे.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता ने पूरे देश में एक नया उत्साह और गर्व पैदा किया था, जिसका प्रभाव अब इन स्थानीय कारीगरों के हस्तशिल्प में झलक रहा है. ‘उम्मीद स्कीम’ के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं इन दीपकों को विशेष रूप से डिजाइन कर रही हैं.
इन विशेष दीपकों में ऑपरेशन सिंदूर की भावना को दर्शाने वाले डिजाइन और सिंदूरी रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये दीपक ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को भी बढ़ावा दे रहे हैं.
इस पहल से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे देश के गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा लेकर अपने उत्पादों को नया रूप दे रही हैं. इन दीपकों की बिक्री से होने वाली आय से उन्हें आर्थिक संबल भी मिलेगा.
दीपक बनाने वाली रीमा ने से बात करते हुए कहा कि हम लोग हर साल दीये बनाकर बिक्री करते हैं. इस बार वीर सैनिकों के सम्मान में हम लोग इस तरह के दीपक बना रहे हैं. ये दीपक हम उन सैनिकों को भी समर्पित करते हैं जिन्होंने हर परिस्थिति में देश और जम्मू-कश्मीर की रक्षा की है. हमारी सेनाएं हर समय हमारे रक्षक के रूप में तैयार रहती हैं.”
लवली ने से बात करते हुए कहा कि हम जो विशेष दीपक तैयार कर रहे हैं, उनका उद्देश्य हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैनिकों के साहस को सम्मान देना है. Pakistan ने हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को निशाना बनाया था. उनकी याद में हम यह दीपक तैयार कर रहे हैं ताकि हर घर में इन्हें जलाकर उनके प्रति श्रद्धा और आभार व्यक्त किया जा सके.
—
एसएके/डीएससी
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम