लॉर्ड्स, 10 जुलाई . भारत के साथ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड की टीम फिलहाल डिफेंसिव मोड में नजर आ रही है. दूसरे सेशन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 153 रन था. रूट 54 और पोप 44 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने दूसरे सेशन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 83 रन से की थी. जो रूट और ओली पोप ने दूसरे सत्र में विकेट नहीं गिरने दिया. लेकिन, बैजबॉल के लिए मशहूर इंग्लैंड तुलनात्मक रूप से बेहद धीमी गति से रन बनाए. दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 24 ओवर में 70 रन बनाए. हालांकि अच्छी बात यह रही कि टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. रूट और पोप के बीच 109 रन की मजबूत साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड ने पहले सत्र में दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए थे. बेन डकेट 23 और जैक क्रॉले 18 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को नितीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में आउट किया था.
लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत से पहले कहा जा रहा था कि पिच गेंदबाजों को मदद करेगी. लेकिन, पहले दिन के दो सेशन की समाप्ति के बाद भारतीय गेंदबाज प्रभावी नजर नहीं आए हैं.
भारत के लिए इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने एक मैच के आराम के बाद वापसी की है. वह भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे हैं. इसके अलावा, दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के हाथ भी पहले दो सत्र में खाली रहे. पहले ओवर में दो विकेट लेने के बाद रेड्डी भी साधारण रहे हैं.
कप्तान गिल ने पहले सेशन में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी नहीं करवाई थी. दूसरे सेशन की समाप्ति से पहले दोनों को महज एक-एक ओवर गेंदबाजी का मौका मिला.
–
पीएके/एकेजे
The post लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरे सत्र में विकेट को तरसी भारतीय टीम, रूट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 153/2 first appeared on indias news.
You may also like
लगातार 13 बार हार, टीम इंडिया ने टॉस में ही बनाया ऐसा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई टीम नहीं चाहेगी अपने नाम
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?
ना बारिश, ना ही खराब मौसम... फिर भी रुका खेल, लॉर्ड्स के मैदान पर किसने मचाया आतंक