बहराइच, 30 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोजर जोर-शोर से गरज रहा है. जिले की नानपारा, मोतीपुर और महसी तहसीलों के कई गांवों में प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहा है.
सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया गया, जिससे इन इलाकों में हड़कंप मच गया है.
तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि जिले में 100 से अधिक स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया है. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार और शासन के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसका मकसद पूरे प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करना है. बहराइच के बाबागंज, महसी के बंसपुरवा, नवाबगंज और डिहरी जैसे क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को चिह्नित कर उन्हें खाली करवाया गया. खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा से पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद सार्वजनिक जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसलिए पुलिस की भी मदद ली गई है.
अंबिका चौधरी ने कहा, “शासन के निर्देश हैं कि भारत-नेपाल सीमा से पांच किलोमीटर के भीतर जितने भी अवैध अतिक्रमण हैं, उन्हें हटाया जाए. उसी क्रम में चिह्नित अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. सभी चिह्नित अतिक्रमणों को हटाने का काम पूरा किया जाएगा. सरकार ने जो आदेश दिया है, उसे पूरा किया जाएगा.”
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी अवैध कब्जे हटा नहीं लिए जाते. फिलहाल काम पूरी गति से जारी है.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
बेबी डॉल जैसी दिखती है ये महिला, 30 साल से ने नहीं काटे बाल, अब लगने लगी है ऐसी 〥
बिहार में कड़ाके की ठंड से राहत के लिए स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
Nirma Girl की दुख भरी कहानी पढ़कर आँखों से आंसू न आये तो कहना. तस्वीर में छिपा है गहरा राज जिसे जनता नहीं कोई अभी तक 〥
हाथी के सामने गिरने वाले व्यक्ति का दिलचस्प वीडियो वायरल
शराबी पतियों से परेशान महिलाओं ने आपस में रचाई शादी. अब दोनों खुद करेंगी ये काम 〥