Next Story
Newszop

एमएलसी 2025: यूनिकॉर्न्स की हार, एमआई न्यूयॉर्क 'प्लेऑफ' में पहुंचने वाली चौथी टीम

Send Push

नई दिल्ली, 7 जुलाई . लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच मेजर लीग क्रिकेट-2025 का 30वां मैच खेला गया, जिसमें नाइट राइडर्स ने 11 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का भी फैसला हो गया है. एमआई न्यूयॉर्क को अगले दौर के लिए टिकट मिल चुका है.

फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते एक-एक ओवर की कटौती हुई.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 19 ओवरों के खेल तक तीन विकेट गंवाकर 243 रन बनाए. टीम को आंद्रे फ्लेचर और एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 7.4 ओवरों में 94 रन की साझेदारी हुई.

एलेक्स हेल्स 26 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें तीन छक्के और आठ चौके शामिल थे.

हेल्स के आउट होने के बाद आंद्रे फ्लेचर ने शेरफेन रदफोर्ड के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़कर टीम को विशाल स्कोर की ओर बढ़ा दिया. रदरफोर्ड ने इस पारी में 49 रन का योगदान दिया.

आंद्रे फ्लेचर ने रोवमैन पॉवेल (नाबाद 7 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जुटाए. फ्लेचर ने 58 गेंदों में 8 छक्कों और 10 चौकों के साथ 118 रन बनाए.

विपक्षी टीम की ओर से जेवियर बार्टलेट, हसन खान और करीमा गोर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

इसके जवाब में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 19 ओवरों में जीत के लिए 245 रन का टारगेट दिया गया.

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम इतने बड़े लक्ष्य के आगे दबाव में नजर आई. टीम ने महज सात रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए.

इसके बाद संजय कृष्णमूर्ति ने हसन खान के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. हसन खान 17 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

इसके बाद कृष्णमूर्ति ने हम्माद आजम के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन जुटाए, लेकिन यह जोड़ी टीम को जीत नहीं दिला सकी. कृष्णमूर्ति ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया, जिसमें सात छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 92 रन बनाए, जबकि आजम ने 38 रन की पारी खेली. इनके अलावा जेवियर बार्टलेट ने टीम के खाते में 27 रन का योगदान दिया. टीम 18.5 ओवरों में 233 रन पर सिमट गई.

नाइट राइडर्स की ओर से कार्तिक गट्टेपल्ली ने सर्वाधिक तीन विकेट निकाले. उनके अलावा शैडली वैन शल्कविक और जेसन होल्डर को दो-दो विकेट हाथ लगे.

एमआई न्यूयॉर्क से पहले वाशिंगटन फ्रीडम, टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स एमएलसी-2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.

क्वालीफायर-1 में फ्रीडम का सामना सुपर किंग्स से होगा, जबकि एलिमिनेटर मैच में यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क की टीमें एक-दूसरे को चुनौती देंगी.

आरएसजी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now