श्रीनगर, 15 अक्टूबर . घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. Mumbai की टीम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सीजन का पहला मैच श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. Mumbai की टीम में मुशीर खान और सरफराज खान खेल रहे हैं. दोनों भाई हैं. मैच के दौरान दोनों भाइयों को लेकर बीसीसीआई से एक बड़ी गलती हो गई. बीसीसीआई की गलती चर्चा का विषय बनी हुई है.
मैच में टॉस जम्मू-कश्मीर ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. Mumbai की तरफ से पारी की शुरुआत करने मुशीर खान और आयुष म्हात्रे आए. पारी की तीसरी ही गेंद पर मुशीर खान बिना खाता खोले आउट हो गए. बीसीसीआई की वेबसाइट पर मुशीर खान की जगह सरफराज खान का नाम लिखा था. यह बड़ी गलती थी.
सरफराज मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं; वे पारी की शुरुआत करने आए भी नहीं थे. ऐसे में बीसीसीआई की वेबसाइट के स्कोरबोर्ड पर मुशीर की जगह सरफराज का नाम होना एक बड़ी गलती है. स्कोरबोर्ड पर मुशीर की जगह सरफराज का नाम था और उन्हें औकिब नबी की गेंद पर शून्य पर आउट दिखाया गया था. बाद में इस गलती को सुधार लिया गया.
पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय Mumbai ने 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए थे.
सिद्धेश लाड ने शतक लगाया. वो 156 गेंद पर 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 116 रन बनाकर आउट हुए. शम्स मुलानी 125 गेंद पर 79 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ आकाश आनंद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. आयुष म्हात्रे 28, अजिंक्य रहाणे 27, और सरफराज खान 42 रन बनाकर आउट हुए.
जम्मू-कश्मीर के लिए युधवीर सिंह ने 2 और औकिब नबी और आबिद मुश्ताक ने 1-1 विकेट लिए. सरफराज खान रन आउट हुए थे.
–
पीएके
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर हमारी आत्मनिर्भरता का जीता-जागता प्रमाण हैः राजनाथ सिंह
Fact Check: क्या कॉफी में कॉकरोच पाउडर मिक्स होता है? क्या है वायरल दावे के पीछे की सच्चाई
चूने से लगाएं रोगों को चूना ! आयुर्वेद में चूना` के साथ ठीक हो सकती है कई बीमारियाँ पोस्ट शेयर करना ना भूले
ओबीसी कोटे के आरक्षण को लेकर अब Supreme Court ने खारिज कर दी है ये याचिका, सरकार को लगा झटका
सांसी गैंग का शातिर गिरफ्तार, 27 एटीएम कार्ड बरामद