New Delhi, 13 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Sunday को असम दौरे पर रहेंगे. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए दी है.
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “14 सितंबर, पूरा दिन असम के विकास को समर्पित रहेगा. 18,530 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा या फिर उनकी आधारशिला रखी जाएगी. पहला कार्यक्रम दरांग में होगा, जहां मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी. गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा.”
उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “गोलाघाट में, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया जाएगा. यह स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. नुमालीगढ़ रिफाइनरी में पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखी जाएगी. इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा.”
पीएम मोदी के इस ‘एक्स’ पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, “असम के लिए कल बड़ा दिन है.”
सीएम सरमा ने एक अन्य ‘एक्स’ पोस्ट में पीएम मोदी के मणिपुर के दौरे का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “Saturday को Prime Minister की चुराचांदपुर यात्रा के इस वीडियो ने कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा पिछले कई महीनों से चलाए जा रहे अपमानजनक दुष्प्रचार को ध्वस्त कर दिया है.”
बता दें कि इन परियोजनाओं से स्वास्थ्य, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और रोजगार के क्षेत्रों में असम को सीधा लाभ मिलेगा.
Prime Minister मोदी का यह दौरा न केवल परियोजनाओं के शुभारंभ का अवसर होगा, बल्कि यह ‘विकसित पूर्वोत्तर, विकसित भारत’ के विजन को भी आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई से दुर्व्यवहार करने वाले वकील का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन रद्द, एंट्री पास निरस्त
बिहार के चुनावी रण में इस बार कई 'योद्धाओं' के कटेंगे टिकट
धोनी की मजेदार मिमिक्री पर हंसी से लोटपोट हुए रोहित शर्मा, वीडियो ने मचाया धमाल
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी` होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
बरेली में 1 लाख का इनामी बदमाश इफ्तेखार एनकाउंटर में ढेर, 7 जिलों में था आतंक, हत्या-डकैती समेत थे 19 मुकदमे