Mumbai , 11 जुलाई . अभिनेता अदिवि सेष अपकमिंग फिल्म ‘डकैत: अ लव स्टोरी’ में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म को दो हीरो की कहानी बताया.
अदिवि सेष ने मृणाल की तारीफ करते हुए कहा, “यह फिल्म मुझे शुरुआत से ही केवल एक हीरो वाली नहीं लगी.”
उन्होंने कहा, “यह दो ऐसे किरदारों की कहानी है जो अपनी-अपनी लड़ाइयां लड़ रहे हैं, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कहानियां तभी बेहतर बनती हैं जब किसी तरह का अहंकार नहीं होता, और मुझे इस बात की खुशी है कि इस फिल्म में मृणाल ठाकुर मेरी सह-कलाकार हैं.”
सेष ने मृणाल ठाकुर के साथ तालमेल पर रोशनी डालते हुए कहा, “उनके काम करने के तरीके में ईमानदारी, सहजता और सच्चाई है, जो मेरे अभिनय के तरीके से मेल खाता है. हम दोनों ही इंडस्ट्री में आउटसाइडर हैं. हम दोनों ऐसे कलाकार हैं जो एक्टिंग के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं.”
उन्होंने कहा, “इस तरह का कमिटमेंट दिखावटी नहीं होता, बल्कि ऐसा लगता है कि यह दो हीरो की फिल्म है. हम दोनों सेट पर मिलकर काम करते हैं, हम दोनों के बीच में एक-दूसरे से आगे बढ़ने की भावना नहीं रहती है, हम साथ मिलकर काम करते हैं.”
अदिवी सेष और मृणाल ठाकुर के अलावा, इस फिल्म में निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप, प्रकाश राज, सुनील, अतुल कुलकर्णी, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्कर जैसे कई कलाकार भी होंगे.
शेनिल देव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अदिवी सेष एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. इसकी कहानी एक गुस्सैल कैदी की है, जो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिले धोखे का बदला लेने की साजिश रच रहा है. यह फिल्म हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में एक साथ शूट हो रही है.
8 जून को, मुख्य जोड़ी ने एक महत्वपूर्ण शेड्यूल की शूटिंग शुरू की. सूत्रों ने बताया कि इस शेड्यूल के दौरान फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग होनी थी. वहीं, इस समय फिल्म का निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन दोनों ही काम तेजी से चल रहे हैं.
इस बीच, अदिवी शेष ने ‘डकैत’ के लिए डबिंग पूरी कर ली है. इस घटनाक्रम से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई थी. फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
–
एनएस/केआर
The post ‘डकैत: अ लव स्टोरी’ दो हीरो की कहानी: अभिनेता अदिवि सेष first appeared on indias news.
You may also like
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की संपत्ति के बावजूद सादगी का प्रतीक
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया