New Delhi, 18 सितंबर . एक भावुक दृश्य में कैमरून की एक राजनयिक Thursday को अपनी मां की याद में पेड़ लगाते समय अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और रोने लगीं. इस पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी.
सीएम रेखा गुप्ता ने देखा कि राजदूत अपनी मृत मां की याद में पेड़ लगाते समय रो रही थीं तो वह तुरंत उनके पास गईं और उन्हें सांत्वना दी. एक अधिकारी ने बताया कि Chief Minister को अपने पास देखकर राजदूत और भी भावुक हो गईं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया.
जब Chief Minister ने उन्हें गले लगाया तो राजदूत ने भारी मन से बताया कि उनकी मां का निधन 15 दिन पहले ही हुआ था.
‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत India में अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाने से राजदूत की पुरानी यादें ताजा हो गईं. उन्होंने कहा कि यह भारतीय परंपरा उन्हें बहुत भावुक कर गई और उनकी आंखें नम हो गईं.
Chief Minister कुछ देर उनके साथ रहीं और उनके दुख को कम करने के लिए धीरे-धीरे बात कीं.
बाद में सीएम रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मां का ख्याल आना, जैसे समय का रुककर हमें गले लग जाना.”
उन्होंने एक्स पर लिखा, “70 देशों के सम्मानित राजनयिकों ने अपनी माताओं के नाम पर दिल्ली की धरती पर पेड़ लगाए. यह दृश्य दिखाता है कि मां का रिश्ता न भाषा से बंधा है और न ही सीमा से. मां का नाम लिया जाए तो पूरी धरती एक हो जाती है. Prime Minister Narendra Modi का ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान यही भाव जगाता है. मां को नमन, धरती मां को नमन.”
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि सेंट्रल रिज, पीबीजी पोलो ग्राउंड में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में Thursday को एक पेड़ मां के नाम लगाया. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा 70 देशों के 75 राजनयिकों की उपस्थिति ने इस अभियान को वैश्विक सहयोग और साझा जिम्मेदारी का स्वरूप दिया. यह दृश्य सचमुच प्रेरक था कि विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि मिलकर दिल्ली को और अधिक हराभरा, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के संकल्प में साथ खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि मां और धरती मां दोनों के प्रति हमारी कृतज्ञता का भी प्रतीक है. दिल्ली Government इस वर्ष 70 लाख पेड़ लगाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. आप सबसे विनम्र आग्रह है कि अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं.
इस अवसर पर दिल्ली Government के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे.
–
डीकेपी/
You may also like
अयोध्या में सेक्स रैकेट का सनसनीखेज खुलासा, गेस्ट हाउस में 12 लड़कियां पकड़ी गईं!
इस स्टार क्रिकेटर को सिर में लगी गंभीर चोट, भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले से बाहर होने की संभावना
समुद्र से समृद्धि...आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ेगा भारत, गुजरात के दौरे पर पहुंचे PM मोदी, कुछ ही देर में संबोधन
सूर्य ग्रहण 2025: 21 सितंबर को बरसेगा पैसा, बस करें ये खास उपाय!
राजस्थान में नगर निकाय मुखियाओं का चुनाव सीधे मतदाताओं से, पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर हो सकता है बड़ा बदलाव