New Delhi, 21 अगस्त . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने Thursday को ‘इंडिया अलायंस’ के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बी. सुदर्शन रेड्डी की जीत की उम्मीद जताई. केजरीवाल ने कहा कि रेड्डी ने आज मुझसे मुलाकात की और हमने देश के मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा की है.
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बी. सुदर्शन रेड्डी ने विपक्षी दलों के समर्थन से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी को आम आदमी पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है. उनके नामांकन के दौरान हमारी ओर से संजय सिंह मौजूद थे. सुदर्शन रेड्डी ने मुझसे मुलाकात की और हमने देश के मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा की.”
उन्होंने कहा, “हम सब रेड्डी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. मैं बताना चाहता हूं कि इस चुनाव में सीक्रेट बैलेट होता है और यहां व्हिप नहीं होता है. जज रहते हुए सुदर्शन रेड्डी ने देश और न्याय के हित में बड़े-बड़े फैसले दिए हैं. उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर अगर रेड्डी जैसा व्यक्ति चुनकर आता है तो उस कुर्सी का मान-सम्मान और भी बढ़ेगा. मैं सभी दलों से अपील करूंगा कि रेड्डी पक्ष या विपक्ष के उम्मीदवार नहीं हैं बल्कि देश के कैंडिडेट हैं. सभी पार्टियों के लोग देशहित में उनको वोट दें, ताकि देश को निष्पक्ष उपराष्ट्रपति मिल सके. मैं उन्हें बधाई देता हूं.”
‘इंडिया अलायंस’ के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और Supreme court के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल ने Wednesday को मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए अपने प्रतिनिधि संजय सिंह को बैठक में भेजा था. मैं उनके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं और अपना आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास आया हूं.”
उन्होंने कहा, “मैं सबको बता देना चाहता हूं कि मैं किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं हूं और उपराष्ट्रपति का दायित्व कोई राजनीतिक दायित्व नहीं है. यह एक उच्च संवैधानिक दायित्व है, जो स्वतंत्र, स्वायत्त और निष्पक्ष होना चाहिए. ये सभी एक न्यायाधीश के गुण हैं और इसलिए मैंने यह उम्मीदवारी स्वीकार की है.”
–
एफएम/
You may also like
हिमाचल में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अब तक 287 की मौत
उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने जम्मू-कश्मीर में आठ युवाओं को आरएएस के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे
मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में आकार ले रहा है भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन्द्रीय सचिव चन्द्रशेखर ने की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा, निर्माण कार्यों की ली जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भोपाल के विकास में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव